छात्र मिलन समारोह में पुरानी यादें हुई ताजा

डीएवी कॉलेज पिहोवा में छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़-गुलडेरा के प्रधानाचार्य दया ¨सह स्वामी संदीप सांगवान और किरण की अगुवाई में पचास सदस्यीय छात्र दल ने छात्र मिलन समारोह में हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. कामदेव झा ने छात्र दल का स्वागत करते हुए उन्हें छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. लख¨वदर ¨सह के मार्गदर्शन में कालेज परिसर से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Feb 2019 06:58 AM (IST) Updated:Sun, 24 Feb 2019 06:58 AM (IST)
छात्र मिलन समारोह में पुरानी यादें हुई ताजा
छात्र मिलन समारोह में पुरानी यादें हुई ताजा

संवाद सहयोगी, पिहोवा : डीएवी कॉलेज पिहोवा में छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़-गुलडेरा के प्रधानाचार्य दया ¨सह स्वामी, संदीप सांगवान और किरण की अगुवाई में पचास सदस्यीय छात्र दल ने छात्र मिलन समारोह में हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ. कामदेव झा ने छात्र दल का स्वागत करते हुए उन्हें छात्र कल्याण अधिष्ठाता एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. लख¨वदर ¨सह के मार्गदर्शन में कालेज परिसर से अवगत कराया। इस दौरान विज्ञान प्रयोगशालाओं, पुस्तकालय एवं कंप्यूटर विभाग में छात्रों ने विशेष रुचि दिखाई। डॉ. झा ने बताया कि विज्ञान की शिक्षा को प्रोत्साहन देने के लिए कालेज द्वारा स्कूल छात्रों को विज्ञान संकाय में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहन दिया जा रहा है। वाणिज्य विभाग में डॉ. मेजर ¨सह ने छात्रों को पावर प्वाइंट के द्वारा कुशल वक्ता बनने के गुर सिखाए। इस अवसर पर डॉ. लख¨वद्र ¨सह, डॉ. अनुज, डॉ. सुषमा, ईश्वर गुप्ता, डॉ. गुरप्रीत कौर, डॉ. सुनीता, डॉ. अशोक, प्रो. सुमन, प्रो. मनोज मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी