हादसों को रोकने अधिकारी मिलकर करेंगे काम, उद्यम सिंह, राधा स्वामी सत्संग भवन और ब्रह्मा मंदिर सहित आठ चौकों का देखेंगे मौका

धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अधिकारी मिलकर हादसों को रोकने के लिए काम करेंगे। सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सौ फीसद काम करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 06:14 AM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 06:14 AM (IST)
हादसों को रोकने अधिकारी मिलकर करेंगे काम, उद्यम सिंह, राधा स्वामी सत्संग भवन और ब्रह्मा मंदिर सहित आठ चौकों का देखेंगे मौका
हादसों को रोकने अधिकारी मिलकर करेंगे काम, उद्यम सिंह, राधा स्वामी सत्संग भवन और ब्रह्मा मंदिर सहित आठ चौकों का देखेंगे मौका

जारगण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में अधिकारी मिलकर हादसों को रोकने के लिए काम करेंगे। सभी अपने-अपने कार्य क्षेत्र में सौ फीसद काम करेंगे। उद्यम सिंह चौक, राधा स्वामी सत्संग भवन चौक, ब्रह्मा मंदिर चौक, न्यू ग्रेन मार्किट, बीआर चौक, रामकुंडी चौक लाडवा, बस स्टैंड डींग व गांव मथाना की सड़कों का यातायात पुलिस और पीडब्लयूडी विभाग के अधिकारी मिलकर निरीक्षण करें। इनकी रिपोर्ट आगामी बैठक में रखी जाएगी।

ये फैसले शुक्रवार को लघु सचिवालय में सड़क सुरक्षा वाहन पालिसी के तहत सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक में लिए गए। डीसी मुकुल कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की। आरटीए सचिव उर्मिल श्योकंद ने सभी विभागों की रिपोर्ट रखी। डीसी ने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को नगर परिषद थानेसर, नगर पालिका पिहोवा, लाडवा, शाहाबाद, इस्माईलाबाद में राजकीय मार्गों से अतिक्रमण तुरंत प्रभाव से हटवाने के आदेश दिए। जीएम रोडवेज को हैवी व्हीकल लाइसैंस का प्रशिक्षण नियमानुसार करवाने की कही। जीएम रोडवेज ने बताया कि 201 प्रशिक्षणार्थियों को हैवी व्हीकल लाइसेंस के लिए इस माह प्रशिक्षण दिया गया है। पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के कार्यकारी अभियंता ने कहा कि गांव कमोदा ढांड रोड पर जो स्पीड ब्रेकर, रेड लाइट, रिफलेक्टर का कार्य चल रहा है। इसको 10 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा हमीरा फार्म टी-प्वाइंट पर स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर और रोड मार्किंग से संबंधित कार्य का एस्टीमेट बनाकर मुख्यालय को भेजा गया है। इसकी अप्रूवल मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के थर्ड गेट से ढांड रोड तक स्पीड से संबंधित डिस्पले बोर्ड जल्द लगवाए जाएंगे।

सात प्रदूषण केंद्रों का किया निरीक्षण

आरटीए की सचिव उर्मिल श्योकंद ने बताया कि जिले में 85 प्रदूषण जांच केंद्र हैं। एक महीने में सात केन्द्रों का निरीक्षण किया गया है। वाहनों की फिटनेस के तहत 509 वाहनों को चैक किया है। जिसमें से 399 को फिटनेस प्रमाण पत्र दिया गया, जबकि 110 वाहनों की फिटनेस सही नहीं पाई गई। स्कूल बसों को नियमानुसार चैक किया जा रहा है। डीएसपी ने बताया कि एक से 20 सितंबर तक बिना हेल्मेट के 1226 चालान, बिना सीट बेल्ट के 234 चालान व ओवर स्पीड के 349 चालान किए गए हैं। इनके अलावा गलत पार्किंग के 777 व गलत दिशा में गाड़ी चलाने के 229 चालान किए हैं। इस मौके पर एसडीएम नरेंद्र पाल मलिक, एसडीएम अनुभव मेहता, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम कपिल शर्मा व डीडीपीओ प्रताप सिंह मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी