रिपोर्ट में कोरोना का नहीं आया कोई पाजिटिव मरीज

जिले में सोमवार को एक भी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। वहीं एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब कोरोना वायरस के 14 एक्टिव केस हैं। इनमें से आठ लोगों को घर पर आइसोलेट किया गया है जबकि छह मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 10:07 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 10:07 AM (IST)
रिपोर्ट में कोरोना का नहीं आया कोई पाजिटिव मरीज
रिपोर्ट में कोरोना का नहीं आया कोई पाजिटिव मरीज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले में सोमवार को एक भी व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है। वहीं एक मरीज को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में अब कोरोना वायरस के 14 एक्टिव केस हैं। इनमें से आठ लोगों को घर पर आइसोलेट किया गया है, जबकि छह मरीजों को अलग-अलग अस्पतालों में दाखिल किया गया है। वहीं दूसरी तरफ टीकाकरण अभियान तेज हो गया है, जिले में मंगलवार को 37 जगहों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने कहा कि जिले में अलग-अलग स्वास्थ्य केंद्रों पर आरटीपीसीआर और रेपिड एंटीजन के कुल 1729 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें आरटीपीसीआर के 1590 व रेपिड एंटीजन के 139 सैंपल शामिल हैं। किसी भी व्यक्ति की कोविड रिपोर्ट पाजिटिव नहीं आई है और एक कोविड पाजिटिव मरीज ठीक होकर घर पहुंच गया है। जिले में अब तक 22105 पाजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 21735 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। अब तक 356 कोरोना पाजिटिव मरीजों की मृत्यु हो चुकी है। 37 जगहों पर आज लगेगी वैक्सीन : संतलाल

जिला सिविल सर्जन डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कुरुक्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को कोरोना बचाव का वैक्सीन लगाने के लिए मैगा वैक्सीनेशन अभियान चलाया हुआ है। इस अभियान के तहत तीन अगस्त को कुरुक्षेत्र के 37 केंद्रों पर कोरोना बचाव की वैक्सीन लगाई जाएगी। एलएनजेपी अस्पताल में कोवैक्सीन और कोविशिल्ड दोनो वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि कृष्णा नगर गामडी यूपीएचसी में कोवैक्सीन, पिहोवा सीएचसी, सैयाना सैंयदा पीएचसी, मथाना सीएचसी, कलाल माजरा राजकीय स्कूल, फतुहपुर सब सेंटर, अमीन पीएचसी, कोलापुर सब सेंटर, गांव बिशनगढ़ राजकीय स्कूल, पीएचसी खानपुर कोलिया, लौहार माजरा सब सेंटर, सीएचसी बारना, समसपुर राजकीय स्कूल, अजराना राजकीय स्कूल, हस्नपुर आंगनबाड़ी केंद्र, भूस्थला सब सेंटर, सीएचसी लाडवा, राजकीय स्कूल खेडी दबदलान, कलाल माजरा आंगनबाड़ी केंद्र, टाटका पीएचसी, गुढा पीएचसी, बाबैन सीएचसी, झांसा सीएचसी, बेरथला राजकीय स्कूल, अजरावर आंगनबाड़ी केंद्र, कलसाना पीएचसी, रावा राजकीय स्कूल, छोडपुर राजकीय स्कूल, रामनगर साहा रोड राधास्वामी भवन, बिजड़पुर राजकीय स्कूल, शाहाबाद सीएचसी, मोहन नगर यूपीएचसी, धोबी मोहल्ला निकट गोशाला बाजार में कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी