नुक्कड़ नाटक मौत का कुआं से युवाओं को किया प्रेरित

जासं, कुरुक्षेत्र : ब्रह्मासरोवर पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में द्वारिकाधीश चैरिटेबल फाउंडेशन और रंगमंच चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नुक्कड़ नाटक मौत का कुआं प्रस्तुत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Dec 2018 01:51 AM (IST) Updated:Tue, 18 Dec 2018 01:51 AM (IST)
नुक्कड़ नाटक मौत का कुआं से युवाओं को किया प्रेरित
नुक्कड़ नाटक मौत का कुआं से युवाओं को किया प्रेरित

जासं, कुरुक्षेत्र : ब्रह्मासरोवर पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में द्वारिकाधीश चैरिटेबल फाउंडेशन और रंगमंच चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से नुक्कड़ नाटक मौत का कुआं प्रस्तुत किया गया। अध्यक्ष अविनाश ¨सगला और रंगकर्मी प्रशांत अरोड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में नगर परिषद थानेसर की अध्यक्षा उमा सुधा मुख्यातिथि रही। मुख्यातिथि ने दोनों संस्थाओं की ओर से प्रस्तुत किए गए इस नाटक की सराहना की। कहा कि ऐसे नुक्कड़ नाटकों से ही समाज में जागृति आती है। कलाकारों ने युवाओं को नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया और नाटक के माध्यम से दर्शाया गया कि किस तरह आज का युवा गलत संगति में पड़कर नशे का शिकार हो रहा है। ¨सगला ने कहा कि नशा व्यक्ति को बर्बाद कर देता है। उसका सर्वस्व समाप्त कर देता है। नशेड़ी व्यक्ति का समाज में हमेशा तिरस्कार होता है और वह खुद अपनी नजरों में ही गिर जाता है, यहां तक कि खुद उसके बच्चे भी उसकी इज्जत नहीं करते, हट नशेड़ी कहीं का. इस तरह की टिप्पणियों से उसका कईं जगह अपमान होता है और कोई उसका विश्वास नहीं करता। इस मौके पर फाउंडेशन की चेयरपर्सन वंदना ¨सगला, कविता गोयल, स्वीटी गुप्ता, प्रथम गोयल, अन्नय, मायरा, विशु, गोलू, मोनू, मिशन, राजीव, ईशु ¨सगला, कैश ¨सगला और विक्की कुमार शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी