गेंहू खरीद, उठान और बारदाने को लेकर नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या : अनुभव मेहता

बाबैन अनाज मंडी में बारदाने व उठान की समस्या को लेकर बाबैन मार्किट कमेटी कार्यालय में लाडवा एसडीएम अनुभव मेहता ने अधिकारियों व व्यापारियों की बैठक ली। लाडवा एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि अधिकारी व व्यापारी मिलकर इस समस्या का समाधान करें और मंडी को सुचारू रूप से चलाने का काम करें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:30 AM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:30 AM (IST)
गेंहू खरीद, उठान और बारदाने को लेकर नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या : अनुभव मेहता
गेंहू खरीद, उठान और बारदाने को लेकर नहीं आने दी जाएगी कोई समस्या : अनुभव मेहता

संवाद सूत्र, बाबैन : बाबैन अनाज मंडी में बारदाने व उठान की समस्या को लेकर बाबैन मार्किट कमेटी कार्यालय में लाडवा एसडीएम अनुभव मेहता ने अधिकारियों व व्यापारियों की बैठक ली। लाडवा एसडीएम अनुभव मेहता ने कहा कि अधिकारी व व्यापारी मिलकर इस समस्या का समाधान करें और मंडी को सुचारू रूप से चलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि मंडी किसान को गेहूं बेचने के लिए किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी और किसान का गेहूं का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। इस दौरान एसडीएम ने अनाज मंडी में कई जगहों पर जाकर तोल चेक किया। उन्होंने कहा कि सभी किसान सरकारी मापदंडों के हिसाब से 12 फीसदी नमी वाली गेंहू मंडी में लेकर आए। इस मौके पर मंडी प्रधान लाभ सिंह, मार्केट कमेटी सचिव जोगेंद्र सिंह, डीएएफसी इंस्पेक्टर सतबीर सिंह व सुपरवाइजर बलकार सिंह मोजूद रहे।

chat bot
आपका साथी