इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज के छात्र नीतिश ने जीता कांस्य पदक

भारत सरकार द्वारा गुवाहटी में आयोजित तीसरे युवा खेलो इंडिया प्रतियोगिता में लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र नीतिश कुमार ने कांस्य पदक जीता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कॉलेज के गुरमन सिंह व नीतिश कुमार ने भाग लिया था जिसमें गत दिवस 50 मीटर राइफल प्रतिस्पर्धा में नीतिश कुमार ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि कांस्य पदक जीतकर नीतिश ने कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा के सहायक प्राध्यापक डॉ. कुलदीप सिंह को भी बधाई दी। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान पवन गर्ग ने भी नीतिश व उसके परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Jan 2020 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 19 Jan 2020 06:10 AM (IST)
इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज के छात्र नीतिश ने जीता कांस्य पदक
इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज के छात्र नीतिश ने जीता कांस्य पदक

संवाद सहयोगी, लाडवा : भारत सरकार द्वारा गुवाहटी में आयोजित तीसरे युवा खेलो इंडिया प्रतियोगिता में लाडवा के इंदिरा गांधी नेशनल कॉलेज के प्रथम वर्ष के छात्र नीतिश कुमार ने कांस्य पदक जीता है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. हरिप्रकाश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कॉलेज के गुरमन सिंह व नीतिश कुमार ने भाग लिया था, जिसमें गत दिवस 50 मीटर राइफल प्रतिस्पर्धा में नीतिश कुमार ने कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचा है। उन्होंने कहा कि कांस्य पदक जीतकर नीतिश ने कॉलेज का नाम रोशन किया। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा के सहायक प्राध्यापक डॉ. कुलदीप सिंह को भी बधाई दी। कॉलेज प्रबंधक समिति के प्रधान पवन गर्ग ने भी नीतिश व उसके परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी