गांव कंदौली में विधायक ने नवनिर्मित गली का किया शुभारंभ

लाडवा विधायक मेवा सिंह ने शनिवार को गांव कंदौली में 5.36 लाख रुपये की लागत से बनी नवनिर्मित गली का शुभारंभ किया। विधायक ने हलके के गांवों के विकास कार्यों को और तेज करने का भरोसा दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:20 AM (IST)
गांव कंदौली में विधायक ने नवनिर्मित गली का किया शुभारंभ
गांव कंदौली में विधायक ने नवनिर्मित गली का किया शुभारंभ

संवाद सहयोगी, बाबैन : लाडवा विधायक मेवा सिंह ने शनिवार को गांव कंदौली में 5.36 लाख रुपये की लागत से बनी नवनिर्मित गली का शुभारंभ किया। विधायक ने हलके के गांवों के विकास कार्यों को और तेज करने का भरोसा दिया।

उन्होंने कहा कि वह विपक्ष में होने के बाद भी हलके के विकास कार्यों को लेकर वचनबद्ध हैं। वे लोगों को किए वादों को पूरा करा रहे हैं। किसी भी गांव में विकास कार्यों की कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को किसानों की मांगों को मान लेना चाहिए। प्रदेश कांग्रेस किसानों व अन्य वर्ग के लोगों के साथ है।

इससे पहले विधायक मेवा सिंह का ग्रामीणों ने स्वागत किया। इस मौके सरपंच प्रतिनिधि बलदेव सिंह, गुरदेव सिंह, गुरप्रताप सिंह, पूर्व सरपंच जसमेर सिंह, बलदेव सिंह, साधा सिंह, मुकेश शर्मा, जसबीर सिंह, रमेश शर्मा, जयपाल व संजीव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी