नपा कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायतों पर विधायक ने तोड़ी चुप्पी

पिछले कई माह से आ रही शाहाबाद के नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही और काम लटकाने की शिकायतों पर शुक्रवार को शुगरफेड हरियाणा के चेयरमैन एवं शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि बगैर वजह जनता के काम लटकाने और रिश्वत मांगने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। इस तरह के काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी जेल में जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:32 PM (IST)
नपा कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायतों पर विधायक ने तोड़ी चुप्पी
नपा कर्मचारियों की लापरवाही की शिकायतों पर विधायक ने तोड़ी चुप्पी

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : पिछले कई माह से आ रही शाहाबाद के नगर पालिका कर्मचारियों की लापरवाही और काम लटकाने की शिकायतों पर शुक्रवार को शुगरफेड हरियाणा के चेयरमैन एवं शाहाबाद विधायक रामकरण काला ने चुप्पी तोड़ी। उन्होंने कहा कि बगैर वजह जनता के काम लटकाने और रिश्वत मांगने वाले अधिकारी बख्शे नहीं जाएंगे। इस तरह के काम करने वाले अधिकारी और कर्मचारी जेल में जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता के जायज कामों को गंभीरता से लेना होगा। इन आदेशों पर अम्ल के लिए यह फैसला किया गया कि अब शाहाबाद एसडीएम कपिल शर्मा हर रोज एक घंटा शाहाबाद नगर पालिका कार्यालय में बैठेंगे। इसके साथ उन्होंने कहा कि शाहाबाद से बार-बार अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि वह जनता के काम करने के लिए अधिकारियों को शाहाबाद में लेकर आते हैं और उन्हीं का कुछ दिनों बाद तबादला कर दिया जाता है। अब वह हर तबादले का जवाब दिया जाएगा। वह शुक्रवार को शाहाबाद की नगर पालिका पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक के एनडीसी, नक्शा पास करवाने या अन्य किसी काम लटकाने वाले अधिकारी को इसका जायज कारण स्पष्ट करना होगा। संबंधित कर्मचारी पारदर्शिता से इस डिटेल का बोर्ड पर चस्पाए कि कितनी एनडीसी या नक्शे पास होने के लिए आए और कितनों का काम हुआ। इसके साथ उन्होंने ऐसे ऐजेंटों पर भी नकेल कसने की बात कही है, जो नपा में काम के नाम पर दलाली लेने का काम करते हैं। कई ठेकेदारों ने भी चेयरमैन के सामने उनकी करोड़ों रुपये के विकास कार्य अटकने की शिकायत की है। चेयरमैन ने एसडीएम कपिल शर्मा व सचिव बंबूल सिंह को निर्देश दिए कि वह काम की जांच के बाद ठेकेदारों का भुगतान करवाएं। इस मौके पर उन्होंने नपा सफाई कर्मचारी की पत्नी को तीन लाख रुपये का चैक सौंपा। इस अवसर पर विष्णु भगवान गुप्ता, राजू आनंद, प्रवीन शर्मा लक्की, सुरेंद्र शर्मा व ललित भार्गव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी