चुनावी साल में सरकार को आई निजी स्कूलों की याद

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र प्रदेश सरकार को चुनावी साल में आखिर निजी स्कूलों की याद आ ही गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Mar 2019 07:25 AM (IST) Updated:Tue, 19 Mar 2019 07:25 AM (IST)
चुनावी साल में सरकार को आई निजी स्कूलों की याद
चुनावी साल में सरकार को आई निजी स्कूलों की याद

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : प्रदेश सरकार को चुनावी साल में आखिर निजी स्कूलों की याद आ ही गई। प्रदेश सरकार की ओर से तीन वर्ष पहले निजी स्कूलों में 134ए के तहत गरीब विद्यार्थियों का दाखिला कराया था। उस समय सरकार की ओर से निजी स्कूलों को फीस देने का वादा किया गया था। सरकार की ओर से निजी स्कूलों को अब यह फीस देने का फैसला किया है। शिक्षा विभाग ने सभी निजी स्कूलों को 134ए के तहत दाखिल विद्यार्थियों की दाखिला संख्या के अनुसार प्रोफार्मा भरकर देने के निर्देश दिए हैं। स्कूलों को विद्यार्थियों की संख्या के साथ ही 20 मार्च तक अपनी रिपोर्ट विभाग को देनी है। विभाग की ओर से पहली से पांचवीं तक 300 रुपये प्रति माह और छठी से आठवीं तक 500 रुपये प्रति माह प्रति छात्र दिया जाएगा। जिससे निजी स्कूलों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के आदेशों के बाद प्रदेश सरकार की ओर से निजी स्कूलों में 134ए के तहत गरीब विद्यार्थियों का दाखिला किया गया था। सत्र 2016-17 से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया में पहले वर्ष निजी स्कूलों में दस प्रतिशत सीटों पर सीधे दाखिला करने के आदेश जारी किए गए थे। सत्र 2017-18 में शिक्षा विभाग ने खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से प्रवेश परीक्षा का आयोजन कर दाखिला दिया गया। इस वर्ष भी ऐसे ही दाखिला दिया गया है। बाक्स

पहली से आठवीं तक लगभग साढ़े छह हजार विद्यार्थी प्राप्त कर रहे शिक्षा

शिक्षा विभाग की ओर से सत्र 2016-17 में दो हजार, सत्र 2017-18 में 2012 और सत्र 2018-19 में 2450 विद्यार्थियों को दाखिला दिया गया है। इसके अलावा नौवीं से 12वीं के विद्यार्थियों की भी लगभग आधी संख्या है। तीन वर्षों से नहीं मिला एक पैसा भी : बाल कृष्ण बाल विकास बाल भारती पब्लिक स्कूल के निदेशक बालकृष्ण ने बताया कि तीन वर्षों से स्कूलों में दस हजार के लगभग गरीब बच्चे मुफ्त शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इन बच्चों के बारे में कई बार निजी स्कूल संचालक सरकार से मांग कर चुके हैं, लेकिन सरकार की ओर से कोई राशि नहीं दी गई। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से इस वर्ष पत्र जारी कर जानकारी मांगी गई है। यह तीनों वर्षों का देना चाहिए। जल्द ही जारी होगी धनराशि : सतनाम भट्टी जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सतनाम भट्टी ने बताया कि विभाग की ओर से निजी स्कूलों में दस प्रतिशत सीटों पर दाखिला कराया गया है। विभाग की ओर से अब इन बच्चों की फीस स्कूलों को जारी की जाएगी। 20 मार्च तक स्कूलों से जानकारी मांगी गई है। जल्द प्रतिपूर्ति राशि जारी की जाएगी

chat bot
आपका साथी