जिले में आज मेगा वैक्सीनेशन डे, 123 केंद्रों पर 20 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य

जिले में आज 123 केंद्रों पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे जिनमें 20 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 06:55 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 06:55 AM (IST)
जिले में आज मेगा वैक्सीनेशन डे, 123 केंद्रों पर 20 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य
जिले में आज मेगा वैक्सीनेशन डे, 123 केंद्रों पर 20 हजार को टीका लगाने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: जिले में आज 123 केंद्रों पर मेगा वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें 20 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इन केंद्रों पर अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। सुबह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के साथ वैक्सीनेशन का महाअभियान भी शुरू हो जाएगा। डीसी मुकुल कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से अभियान के बारे में फीडबैक ली। इससे पहले डीसी ने सीएमओ डा. संतलाल वर्मा व डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा से जिले में बनाए गए 123 केंद्रों पर की गई तैयारियों के बारे जानकारी हासिल की और निर्देश दिए कि सभी टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन की तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए जिले के 18 से 44 और 45 वर्ष से ज्यादा आयु वर्ग के लोगों को घर से बाहर निकल कर कोरोना की वैक्सीन लगवानी होगी।

यहां होगा टीकाकरण

एलएनजेपी नागरिक अस्पताल, सेक्टर चार पोलीक्लीनिक, यूपीएचसी मोहन नगर, ज्योतिनगर स्थित टेकचंद स्कूल, रतगल स्थित धर्मशाला, मोहन नगर गीता निकेतन स्कूल, गांधी नगर, सेक्टर 13 स्थित पंचायत भवन शामिल है। इसके अलावा पंचायती धर्मशाला दर्रा खेड़ा, अग्रवाल धर्मशाला, झांसा रोड बीएस रिजोर्ट, पिहोवा रोड, किशनगढ़ और सेक्टर आठ स्थिति राधा स्वामी सत्संग भवनों में, पीएचसी केएनजी किया जाएगा। सीएचसी मथाना, सिरमा व बीड़ मथाना स्थित सब सेंटर, पीएचसी खानुपर कौलियां, सब सेंटर प्रतापगढ़, कौलापुर, मसाना, धीरपुर, बहादुरपुरा राजकीय स्कूल, हरियापुर, पिपली में जनहित धर्मशाला पिपली, सुंदरपुर स्थित मेजर नितिन बाली स्कूल, जीएडी उमरी, दबखेड़ी स्थित राजकीय हाई स्कूल, लाडवा सीएचसी, सब सेंटर बन, चढुनी, गादली, खेड़ी दबदलान, बणी, बपदी, सोंटी, बरोट, आगंनबाड़ी गूढा, जंडोला, मेहरा, बकाली, सब सेंटर छपरा, आंगनबाड़ी धनौरा जाटान, ध्यांगला, हलालपुर, निवारसी में टीकाकरण किया जाएगा। पीएचसी टाटका, बहलोलपुर, कलाल माजरा, बाबैन सीएचसी में दो केंद्र, राजकीय स्कूल नलवी, मदनपुर, बीबीपुर, तंगौली, झांसा सत्संग भवन व राजकीय स्कूल, इस्माईलाबाद के सत्संग भवन, खेड़ी शहीदां, सत्संग भवन रामनगर, संभालखी, गोलापुर, दामली, सत्संग भवन जलबेहड़ी, हबाना, यारा, जंदहेड़ी, पीएचसी ठोल, शांतिनगर, तंगौर, बसंतपुर, बारना पीएचसी, सब सेंटर बारना, कमौदा, ज्योतीसर, रावगढ़, झिझपुर, पिडारसी, भैंसी माजरा, सत्संग भवन मुंडाखेड़ा, लौहार माजरा, किरमच, दयालपुर, खेड़ी ब्राह्मणा, अमीन स्कूल, टिगरी खालसा, पलवल, धुराला, धुराली, झिवरहेड़ी, चिब्बा, अजरानां खुर्द, लुखी, भुस्तला, सीएचसी शाहाबाद, सूढ़पुर, हरिपुर, धंतौड़ी व मच्छरौली में कोरोना वैक्सीन लगाया जाएगा। पिहोवा में लोगों की सुविधा के लिए डोर स्टैप पर बनाए केंद्र

सीएमओ डा. संतलाल वर्मा ने कहा कि पिहोवा में सीएचसी पिहोवा के तहत सीएचसी पिहोवा, राजकीय स्कूल थाना, राजकीय स्कूल सारसा, राजकीय स्कूल अरुणाये, बाला सुंदरी मंदिर, पीएचसी सैयाना सैदां के तहत पीएचसी सैयाना सैदां, गुरुद्वारा छोटा स्याना, चौपाल छोटा जुरासी, राजकीय स्कूल कराह साहिब, राजकीय स्कूल कलसा, पीएचसी रामगढ़ रोड के तहत पेपर मिल बाखली, राजकीय स्कूल गलेड़वा, गुलडेरा, बाखली व ककराली स्कूलों में कैंप लगाए जाएंगे। इसी तरह पीएचसी ठसकां मीरांजी के तहत पीएचसी के साथ साथ राजकीय स्कूल मेगा माजरा, जलबेहड़ा व कंथला में कोरोना वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी