एलएनजेपी अस्पताल बना चोरों का अड्डा

लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में अपने दर्द और बीमारियों का इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों की जेब चोर तराश रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा होने के बावजूद अस्पताल में आए दिन मरीजों की जेब काटी जा रही है। कुछ मरीज शिकायत करते हैं तो ज्यादातर बिना शिकायत के ही लौट जाते हैं। यहां तक कि एक बार चोरों ने सिविल वर्दी में आने वाली महिला पुलिस कर्मी की ही जेब काट ली थी, हालांकि उसी दिन एक चोर को पकड़ भी लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 09:29 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 09:29 AM (IST)
एलएनजेपी अस्पताल बना चोरों का अड्डा
एलएनजेपी अस्पताल बना चोरों का अड्डा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल में अपने दर्द और बीमारियों का इलाज करवाने के लिए आने वाले मरीजों व उनके परिजनों की जेब चोर तराश रहे हैं। सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा होने के बावजूद अस्पताल में आए दिन मरीजों की जेब काटी जा रही है। कुछ मरीज शिकायत करते हैं तो ज्यादातर बिना शिकायत के ही लौट जाते हैं। यहां तक कि एक बार चोरों ने सिविल वर्दी में आने वाली महिला पुलिस कर्मी की ही जेब काट ली थी, हालांकि उसी दिन एक चोर को पकड़ भी लिया गया। मगर इससे पहले और इसके बाद मरीजों के परिजनों का मोबाइल, पर्स और पैसे चोरी होने के कई मामले आए। एक बार तो पार्किंग में खड़ी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक की कार का टायर ही खोलकर ले गया थे। इसके बाद भी चोरी की वारदातों को रोकने में पुलिस नाकाम रही है। आने जाने का किराया भी नहीं बचा

पिहोवा से आई कमलेश ने बताया कि वह सोमवार को अपने बेटे को टीबी बिल्डिंग में दवा दिलवाने के लिए लेकर आई थी। कमलेश ने बताया कि उसके पर्स में एक हजार से ज्यादा रुपये थे, जो बाहर से दवा लेने व आने जाने के किराये के लिए रखे थे। दवा लेते समय खिड़की पर उसके साथ चार और मरीज दवा ले रहे थे। उन्हीं में से किसी ने मौका देखकर जेब से पर्स निकाल लिया। सीसीटीवी कैमरे ऊपर लगे हुए हैं। अगर पुलिस जांच करे तो आरोपित को पकड़ सकती है। अगर एलएनजेपी अस्पताल आ रहे हैं तो इन बातों का रखें ख्याल

एलएनजेपी अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले लोग अपने पैसे, मोबाइल और पर्स का खास ख्याल रखें। महिलाएं अक्सर अपना पर्स फाइबर के बैग या थैले में डाल लेती हैं। मगर चोर इन बैग को भीड़ का फायदा उठाकर काट देते हैं और पर्स व मोबाइल चोरी कर लेते हैं। इसके अलावा पर्स अपनी जैकेट की जेब में न रखें। ये चोर सबसे ज्यादा महिलाओं को ही निशाना बनाते हैं। चोरी की सूचनाएं आ रही : चौकी प्रभारी

थर्ड गेट चौकी प्रभारी महेंद्र कुमार ने कहा कि एलएनजेपी अस्पताल से पर्स चोरी होने की सूचनाएं आती रहती हैं। मगर सोमवार को शिकायत करने के लिए कोई महिला चौकी में नहीं आई। मंगलवार को वे जिला सिविल सर्जन से मिलेंगे और कैमरों के एंगल देखें जाएंगे कि कैमरे सही दिशा में लगे भी हैं या नहीं।

chat bot
आपका साथी