खाकी की लचर फील्डिंग, चोरों के चौके-छक्के

किसान आंदोलन के बीच सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के बाद भी शहर सहित जिले में चोरी की आधा दर्जन वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस अब लकीर पीट रही है। अधिकारियों के पास अपराधियों को जल्द ही काबू करने के दावों के सिवाय कुछ नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 06:39 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 06:39 AM (IST)
खाकी की लचर फील्डिंग, चोरों के चौके-छक्के
खाकी की लचर फील्डिंग, चोरों के चौके-छक्के

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जिले को सुरक्षा के लिहाज से तीन जोन में बांटकर चीता राइडर तैनात करने के बाद भी चोरों पर पुलिस की फील्डिंग ढीली है। चोर अब भी सुरक्षा के दावों के बीच चोरी की घटनाओं के चौके-छक्के मार रहे हैं। किसान आंदोलन के बीच सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने के बाद भी शहर सहित जिले में चोरी की आधा दर्जन वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस अब लकीर पीट रही है। अधिकारियों के पास अपराधियों को जल्द ही काबू करने के दावों के सिवाय कुछ नहीं है।

एसपी हिमांशु गर्ग ने जिले को तीन जोन में बांटकर चीता राइडर तैनात की थी। चीता राइडर सड़क पर होने वाले अपराध पर नजर रखी थी। थाना व चौकी पुलिस के अपने-अपने क्षेत्र में सुरक्षा की जिम्मेदारी रह गई थी। इसके बाद भी चोरी की वारदात नहीं थम पाई। नंबर-एक

एक्टिवा और 45 हजार चोरी

आशु तंवर निवासी तंगौर ने थाना शाहाबाद पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि उसने एक्टिवा की डिक्की में 45 हजार रुपये रखे थे। यह पैसे ट्रैक्टर की किस्त जमा कराने के लिए रखी थी। उसने रात को घर पर एक्टिवा खड़ी कर दी। उसको सुबह उठने पर एक्टिवा नहीं मिला। चोर एक्टिवा और उसमें रखे 45 हजार रुपये उड़ा ले गए। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। इसमें चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। नंबर-दो

देवीलाल पार्क से मोटरसाइकिल चोरी

करनाल के इंद्री निवासी संजीव चहल ने थाना सदर थानेसर पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि वह देवीलाल पार्क में आया था। वह अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर अंदर चला गया। कुछ देर बाद वापस आया तो उसकी मोटरसाइकिल चोरी मिली। पुलिस ने उसकी शिकायत पर चोरी की मुकदमा दर्ज कर लिया है।

इधर सतपाल निवासी नंद कालोनी ने बताया कि चोर उसके घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। लाडवा में जिम के बाहर से बाइक चोरी

साहिल लोहट निवासी गांव बुढ़नपुर खालसा तहसील इंद्री ने थाना लाडवा पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि वह सिविल अस्पताल के पास एक जिम में एक्सरसाइज करने आया था। वह पार्किंग में बाइक खड़ी कर जिम चला गया। वह वापस आया तो उसकी बाइक चोरी मिली। लाडवा थाना पुलिस ने इसमें चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुर्तजापुर में लोहे की 20 पाइप चोरी की

गांव मुर्तजापुर में सूखा सिंह के फार्म हाउस से लोहे की 20 पाइप चोरी कर ली। संजीव कुमार निवासी गांव बाहरी मोहल्ला थानेसर ने पिहोवा थाना पुलिस को शिकायत दी है। उसने बताया कि वह ट्यूबवेल लगाने का काम करता है। उसने सूखा सिंह के यहां पाइस रखने के लिए एक प्लाट किराये पर लिया हुआ है। यहां पाइप रख देता है। चोर यहां से उसकी 20 पाइप चोरी कर ले गए। चीता राइडर एक्टिव हैं। इसके साथ थाना व चौकी पुलिस भी तैनात है। वाहन चोरों पर पुलिस सख्त है। इस तरह के गैंग को काबू किया गया है। पुलिस ने नए मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन घटनाओं को भी तुरंत सुलझा दिया जाएगा।

- सुभाष चंद्र, डीएसपी मुख्यालय

chat bot
आपका साथी