आवेदन के लिए अंतिम दिन आज, विद्यार्थियों का शहरी कालेजों में दाखिलों का रुझान

कुरुक्षेत्र कालेजों में दाखिलों को लेकर ग्रामीण की बजाय शहरी क्षेत्रों की ओर युवा पीढ़ी का रुझान ज्यादा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Sep 2020 06:51 AM (IST) Updated:Mon, 21 Sep 2020 06:51 AM (IST)
आवेदन के लिए अंतिम दिन आज, विद्यार्थियों का शहरी कालेजों में दाखिलों का रुझान
आवेदन के लिए अंतिम दिन आज, विद्यार्थियों का शहरी कालेजों में दाखिलों का रुझान

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र :

कालेजों में दाखिलों को लेकर ग्रामीण की बजाय शहरी क्षेत्रों की ओर युवा पीढ़ी का रुझान ज्यादा रहा है। सात सितंबर से शुरू हुई दाखिला प्रक्रिया में शनिवार तक शहरी क्षेत्रों के कालेजों में ही ज्यादा आवेदन पहुंचे हैं। फिलहाल विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों के कालेजों की ओर रुख नहीं कर रहे हैं। दाखिला प्रक्रिया के दो दिन शेष रहने पर शनिवार तक ही जिला भर के आठ कालेजों में 4990 सीटों पर 5145 ऑनलाइन आवेदन पहुंचे हैं। इतना ही नहीं सेल्फ फाइनेंस कालेजों की बजाय सरकारी कालेज भी विद्यार्थियों की पहली पसंद बने हुए हैं।

जिलेभर के कालेजों में सोमवार को दाखिलों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम दिन है। उच्चत्तर शिक्षा निदेशालय की ओर से दाखिलों के लिए सात सितंबर को पोर्टल खोला गया था। जिला भर के 14 कालेजों में करीब 8600 सीटों पर दाखिले होने हैं। इन दाखिलों को लेकर विद्यार्थी ग्रामीण क्षेत्रों और सेल्फ फाइनेंस कालेजों की बजाय शहरी क्षेत्र के कालेजों को तरजीह दे रहे हैं। शहरी क्षेत्र में बने राजकीय कन्या कालेज पलवल में ही बीए 160 सीटों पर 315 आवेदन पहुंचे हैं। दयानंद महिला महाविद्यालय में बीए की 310 सीटों पर 572 और बीकॉम के लिए 240 सीटों पर 346 छात्राओं ने आवेदन किया है। कुछ ऐसे ही हालात भगवान परशुराम कालेज में भी रहे हैं। इस कालेज में बीए की 560 सीटों पर 720 और बीकाम की 240 सीटों पर 258 आवेदन पहुंचे हैं। पिहोवा में भी डीएवी कालेज में बीए की 400 सीटों के लिए 450 आवेदन पहुंचे हैं। इसके दूसरी ओर राजकीय कालेज चम्मूकलां में बीए की 160 सीटों पर 68 और बीकॉम की 80 सीटों पर 35 आवेदन पहुंचे हैं। राजकीय कन्या कालेज पलवल के दाखिला अधिकारी सतबीर सिंह ने बताया कि शनिवार तक की रिपोर्ट में बीए में दाखिलों को लेकर विद्यार्थियों में ज्यादा रुझान दिख रहा है। सोमवार को आवेदन की अंतिम तिथि है। इसके बाद 26 को पहली मेरिट लिस्ट लगाई जाएगी।

बीए संकाय में ज्यादा रुचि

कालेजों में दाखिलों को लेकर बीए संकाय में विद्यार्थी ज्यादा रुचि दिखा रहे हैं। आठ कालेजों में ही बीए की 2470 सीटों के लिए 2973 आवेदन पहुंचे हैं। बीकॉम की 1340 सीटों के लिए 1338, बीएससी नॉन मेडिकल की 935 सीटों के लिए 650, बीएससी मेडिकल 85 सीटों के लिए 89, बीसीए की 80 सीटों के लिए 73 और बीटीएम की 40 सीटों के लिए 10 आवेदन पहुंचे हैं। कालेज अनुसार ब्यौरा

कालेज सीट आवेदन

- राजकीय कन्या कालेज पलवल 640 551

- राजकीय कालेज भेरियां में 480 475

- राजकीय कालेज चम्मूकलां 240 103

- भगवान परशुराम कालेज कुरुक्षेत्र 960 1080

- आइजीएन लाडवा 725 576

- दयानंद महिला कालेज कुरुक्षेत्र 730 1088

- आर्य कन्या कालेज शाहाबाद 695 579

- डीएवी पिहोवा 820 693

chat bot
आपका साथी