कुवि के यूजी व एकीकृत प्रोग्राम में आनलाइन दाखिले 31 तक

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूजी और एकीकृत प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुका है जो 31 अगस्त तक होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 06:12 PM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 06:12 PM (IST)
कुवि के यूजी व एकीकृत प्रोग्राम में आनलाइन दाखिले 31 तक
कुवि के यूजी व एकीकृत प्रोग्राम में आनलाइन दाखिले 31 तक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के यूजी और एकीकृत प्रोग्राम में दाखिला प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू हो चुका है जो 31 अगस्त तक होगा।

लोक संपर्क विभाग के उप-निदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि यूजी और एकीकृत प्रोग्राम में दाखिले के लिए उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बीए मास कम्युनिकेशन, बीएससी (ग्राफिक्स और एनिमेशन), बीएससी (मल्टीमीडिया), बीएससी (मुद्रण और पैकेजिग टेक्नालोजी), बीबीए (आनर्स), एमबीए पांच वर्ष, इंटीग्रेटेड प्रोग्राम, बेचलर आफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिग प्रौद्योगिकी (बीएचएम और सीटी), बैचलर आफ फाइन आ‌र्ट्स (बीएफए), मास्टर आफ परफार्मिंग आ‌र्ट्स (एमपीए) (आनर्स) पांच वर्ष, एकीकृत कार्यक्रम, एकीकृत कार्यक्रम और एमटेक (अप्लाइड जियोलाजी) पांच वर्ष एकीकृत कार्यक्रम में दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार 31 अगस्त तक आनलाइन आवेदन पत्र जमा करा सकते हैं।

डा. दीपक राय ने बताया कि इन कोर्सों में दाखिले के लिए प्रथम मेरिट लिस्ट छह सितंबर को प्रात: 10 बजे लगेगी जिसके बाद चयनित विद्यार्थी आठ सितंबर रात्रि 23:59 तक फीस जमा करवा सकते हैं। बची हुई सीटों के लिए दूसरी लिस्ट 10 सितंबर को प्रात: 10 बजे लगेगी जिसके बाद चयनित विद्यार्थी 14 सितंबर रात्रि 23:59 तक फीस जमा करवा सकते हैं। बची हुई सीटों के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट 16 सितंबर को लगेगी और चयनित विद्यार्थी 20 सितंबर रात्रि तक फीस जमा करवा सकते हैं। अंतिम लिस्ट 28 सितंबर को लगाई जाएगी व चयनित विद्यार्थी 30 सितंबर रात्रि तक फीस जमा करवा सकते हैं। कक्षाओं की शुरुआत एक अक्टूबर से होगी। विद्यार्थी दाखिले से संबंधित अधिक व विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी