पब्लिक डीलिग के लिए अगले आदेशों तक बंद रहेगा कुवि

कुरुक्षेत्र कोविड काल के चलते कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में फिलहाल पब्लिक डीलिग बंद रहेगी। कुवि प्रशासन ने यह फैसला उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से मिले आदेशों के अनुसार लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 07:42 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 07:42 AM (IST)
पब्लिक डीलिग के लिए अगले आदेशों तक बंद रहेगा कुवि
पब्लिक डीलिग के लिए अगले आदेशों तक बंद रहेगा कुवि

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कोविड काल के चलते कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में फिलहाल पब्लिक डीलिग बंद रहेगी। कुवि प्रशासन ने यह फैसला उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से मिले आदेशों के अनुसार लिया है। अगले आदेशों तक कुवि में पब्लिक डीलिग बंद रहेगी। हालांकि कुवि के 50 फीसद कर्मचारी रोस्टर अनुसार कार्यालय में काम करेंगे।

कुलसचिव डा. संजीव शर्मा ने बताया कि कुवि आगामी आदेशों तक बंद रहेगा। किसी भी आपात स्थिति या जरूरत पड़ने पर कर्मचारी को शार्ट नोटिस पर विश्वविद्यालय में उपस्थित होना होगा। इस दौरान सरकारी दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी कर्मचारी वैश्विक महामारी रोकथाम संबंधी उपायों का पालन करेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान वीडियो कांफ्रेसिग व आनलाइन मोड के माध्यम से मीटिग आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही विवि गेस्ट हाउस, अंतरराष्ट्रीय गेस्ट हाउस, फैकल्टी गेस्ट हाउस व कुवि निवास शिमला को भी 50 फीसद उपस्थिति के साथ खोला जा सकेगा। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय मार्केट की दुकानें सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक खोली जा सकती हैं। विवि के शिक्षक अपनी ड्यूटी, अध्यापन तथा परीक्षाओं आदि कार्यों को आनलाइन अपने घर से करेंगे।

कुवि के लोक संपर्क अधिकारी डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि 50 फीसद कुवि कर्मचारी रोस्टर के अनुसार कार्यालयों में कार्य करेंगे, जबकि डीन, निदेशक, विभागाध्यक्ष, प्राचार्य, आफिस इंचार्ज एवं अधीक्षक स्तर तक के अधिकारी नियमित आधार पर कार्यालय में कार्य करेंगे। इस दौरान बाकी कर्मचारी मोबाइल फोन, इमेल पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए कुवि प्रशासन ने इस तरह का निर्णय लिया है। अगले आदेश तक जारी रहेगा।

chat bot
आपका साथी