चीता की चौकसी में होगा कुरुक्षेत्र, तीन जोन में बांट लगाए राइडर

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र कुरुक्षेत्र की सुरक्षा में अब चीता राइडर तैनात किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 06:11 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 06:11 AM (IST)
चीता की चौकसी में होगा कुरुक्षेत्र, तीन जोन में बांट लगाए राइडर
चीता की चौकसी में होगा कुरुक्षेत्र, तीन जोन में बांट लगाए राइडर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र की सुरक्षा में अब चीता राइडर तैनात किए गए हैं। आपराधिक वारदात रोकने और किसी तरह की कानून एवं व्यवस्था को संभालने के लिए जिले को तीन जोन में बांटा गया है। तीनों जोन में इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। इनका ओवरआल इंचार्ज डीएसपी राजकुमार वालिया को लगाया है। चीता राइडर 24 घंटे लोगों पर निगाह रखेगी। इसके लिए राइडर पर दो शिफ्टों में ड्यूटी भी लगाई है। सड़क पर जाम लगने की स्थिति में भी चीता राइडर पहुचेंगे। इसके साथ संबंधित थाना पुलिस अपने स्तर पर अलग से कार्रवाई करेगी।

एसपी हिमांशु गर्ग ने शनिवार पुलिस लाइन में सुरक्षा एवं व्यवस्था का प्रिट जारी किया और चीता राइडर को रवाना किया। उन्होंने कहा कहा कि सड़क संबंधित अपराधों पर नियंत्रण करने के लिए चीता राइडर लगाई गई है। यह जिला में यातायात को बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से चलाने, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने, महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अपराध और छीना झपटी की वारदातों पर नियंत्रण करने के उद्देश्य से गठित की गई है। यह इसकी एक अलग प्रकार की ड्यूटी शुरू की गई है। इस जोन की इनको सौंपी जिम्मेदारी

एसपी ने चीता फोर्स गठित कर तीन जोन में ड्यूटी लगाई हैं। ईस्ट जोन पिपली से गुरुद्वारा छठी पातशाही तक बनाया है। इसका प्रभारी निरीक्षक रामकरण को लगाया है। वेस्ट जोन थर्ड गेट, पिहोवा, इस्माईलाबाद व आसपास के क्षेत्र होंगे। इसका प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार को लगाया है। राष्ट्रीय राजमार्ग के प्रभारी निरीक्षक रमेश कुमार को लगाया गया है। इसमें जीटी रोड के साथ लाडवा व ठोल रोड सहित आसपास की मुख्य सड़क होंगी। जिले में 25 मोटरसाइकिल राइडर तैनात

एसपी ने तीनों जानों में 25 मोटरसाइकिल लगाई हैं। प्रत्येक मोटरसाइकिल पर दो-दो पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इन जवानों को सीमित एरिया दिया गया है। चीता राइडर अपने-अपने क्षेत्र में यातायात को सुचारू रूप से चलाने के जिम्मेदार होंगे। किसी तरह की सूचना तुरंत अपने जोनल अधिकार को देंगे। इसके साथ अपने निर्धारित क्षेत्र में किसी भी तरह की अवैध पार्किंग नहीं होने देंगे। स्कूल और कालेजों में रखेंगे नजर

चीता राइडर अपने निर्धारित क्षेत्र में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर नजर रखेंगी और उन पर कानूनी करवाई कराएंगे। स्कूल और कालेजों के प्रारंभ होने और छुट्टी के समय उनके आसपास गश्त करेंगे। छात्राओं से होने वाली छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाएंगे।

इसके साथ बुलेट से पटाखे बजाकर आमजन को परेशान करने वालों पर भी कार्रवाई करेंगे। चीता राइडर के जवान स्वयं किसी भी वाहन का चालान नहीं करेंगे। चालानिग मशीन केवल जोनल ऑफिसर के पास ही रहेगी। चीता राइडर के प्रभारी के साथ सह प्रभारी को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है।

chat bot
आपका साथी