जाट समाज संगठित होकर करे समाज में भाईचारा कायम : दहिया

संवाद सूत्र, बाबैन : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय सचिव प्रताप ¨सह दहिया ने

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Aug 2017 12:30 AM (IST) Updated:Mon, 07 Aug 2017 12:30 AM (IST)
जाट समाज संगठित होकर करे समाज में भाईचारा कायम : दहिया
जाट समाज संगठित होकर करे समाज में भाईचारा कायम : दहिया

संवाद सूत्र, बाबैन : अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय सचिव प्रताप ¨सह दहिया ने कहा कि 27 अगस्त को झज्जर में आयोजित जाट आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में पूरे प्रदेश से लाखों की संख्या में जाट समाज के लोग पहुंचेंगे और इस कार्यक्रम में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक मुख्य वक्ता होंगे।

प्रताप ¨सह दहिया बाबैन के रायल पैलेस में आयोजित जाट समाज की बैठक को संबोधित कर रहे थे। बैठक की अध्यक्षता मायाराम घिसरपड़ी व लाभ ¨सह अंटाल ने की। उन्होंने कहा कि जाट समाज युवा पीढ़ी को शिक्षित करने की तरफ विशेष ध्यान दें ताकि रोजगार हासिल कर जाट समाज तरक्की कर सके। चौधरी छोटूराम ने जाट परिवार में पैदा होकर किसानों व पिछड़ी जातियों के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया। सर छोटूराम ने दलितों को कुएं पर पानी भरने का अधिकार, न्यूनतम मजदूरी का कानून, कुम्हारों से लिए जाने वाले मिट्टी के टैक्स, नाइयों से लिए जाने वाले कतरन टैक्स या बुनकरों लिए जाने वाले कर को हटाने जैसे समाजसेवी कार्य किए। वे चौधरी छोटूराम ही थे जिन्होंने साहूकार पंजीकरण एक्ट बनवाकर मजदूर व किसान को साहूकार के चंगुल से बचाया था। उन्होंने कहा कि जाट समाज की और से जाट सेवा संघ का गठन किया गया है। इस ट्रस्ट के तहत जल्द ही हरियाणा के अंदर के बड़े स्तर पर को¨चग सेंटर खोला जाएगा और उस कोचिग सेंटर की हर जिले स्तर पर ब्रांच खोली जाएगी। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष बलवान ¨सह कोटडा, राष्ट्रीय कार्यकारीणी सदस्य लाभ ¨सह घिसरपड़ी, जिला प्रधान बलदेव राठी, बाबैन ब्लाक प्रधान सतबीर रामपुरा, जगतार गुहन, जसमेर सुनारियों, ¨प्रस घिसरपड़ी, श्रीचंद सुनारियों, जीत बुहावी आदि थे।

chat bot
आपका साथी