इम्युनिटी लेवल जांचने के लिए कुरुक्षेत्र से लेंगे 400 लोगों के सैंपल

अच्छी रोग-प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग कोरोना को कुछ ही दिनों में हराकर ठीक हो रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद देश के अलग-अलग प्रदेशों के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता स्तर जानने के लिए रिसर्च कर रहा है। देश के

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 08:02 AM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 08:02 AM (IST)
इम्युनिटी लेवल जांचने के लिए कुरुक्षेत्र से लेंगे 400 लोगों के सैंपल
इम्युनिटी लेवल जांचने के लिए कुरुक्षेत्र से लेंगे 400 लोगों के सैंपल

विनीश गौड़, कुरुक्षेत्र :

अच्छी रोग-प्रतिरोधक क्षमता वाले लोग कोरोना को कुछ ही दिनों में हराकर ठीक हो रहे हैं। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद देश के अलग-अलग प्रदेशों के लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता स्तर जानने के लिए रिसर्च कर रहा है। देश के 80 से ज्यादा जिलों को इसमें शामिल किया गया है और हरियाणा में इस रिसर्च के लिए कुरुक्षेत्र की धरती को चुना गया है। आइसीएमआर की 14 सदस्यीय टीम शनिवार को कुरुक्षेत्र पहुंच गई है। इस रिसर्च के लिए आइसीएमआर ने पहले दिन तीन गांवों समेत शहर के पांच इलाकों को चयनित किया, ताकि लोगों की रोगों से लड़ने की क्षमता का स्तर पता किया जा सके। दो दिन में यह टीमें स्वीकृति लेने के बाद 400 लोगों के ब्लड सैंपल लेगी, जिनकी जांच पूणे की लैब में होगी। इन हिस्सों को किया गया शामिल आइसीएमआर ने एक माह पहले ही जिले के स्वास्थ्य विभाग को रिसर्च करने के लिए सूचना भेज दी थी। आइसीएमआर ने जिले के तीन गांवों समेत पांच इलाकों को चयनित किया है। पहले दिन वार्ड छह, वार्ड 24, गांव चढुनी जाटान, गांव सिरसमा और किरमिच को शामिल किया गया है। हर वार्ड या गांव से टीम के सदस्यों ने 40 लोगों के सैंपल लिए। इन सैंपलों को गली-गली मोहल्ले-मोहल्ले में घर-घर जाकर लिया गया। इस दौरान ऑनलाइन जियो टैगिग भी की गई। रिसर्च का हिस्सा बनने से पहले व्यक्ति को इस बारे में स्वीकृति ली जाती है। हरियाणा से पहले पंजाब में आइसीएमआर पटियाला, गुरदासपुर, लुधियाना और पठानकोट में इसी रिसर्च के लिए सैंपल लिए जा चुके हैं। वार्ड 24 स्थित देश की पहली आश्वासन गुणवत्ता मानक वाली पीएचसी के प्रभारी डा. प्रदीप ने बताया कि यह स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बेहतरीन रिसर्च होगी। कोरोना और दूसरे रोगों से लड़ने की क्षमता के बारे में रणनीति बन सकेगी। देश के 80 से ज्यादा जिलों को रिसर्च में शामिल किया गया : डा. आलोक

आइसीएमआर के चिकित्सा अधिकारी डा. आलोक ने बताया कि देश भर के अलग-अलग प्रदेशों के 80 से ज्यादा जिलों को इस रिसर्च के लिए चुना गया है। इस रिपोर्ट के जरिए यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वहां के लोगों की इम्युनिटी का लेवल कितना है। कुरुक्षेत्र में ऐसी दस जगहों का चयन किया गया जहां से 400 लोगों के सैंपल लिए जाएंगे। इससे भविष्य में कोरोना से लड़ने में रणनीति बनाने में सहायता मिलेगी।

chat bot
आपका साथी