कुवि ने बढ़ाई रि-अपीयर और रेगुलर परीक्षा फार्म भरने की तिथि

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:47 AM (IST) Updated:Tue, 14 Jul 2020 06:15 AM (IST)
कुवि ने बढ़ाई रि-अपीयर और रेगुलर परीक्षा फार्म भरने की तिथि
कुवि ने बढ़ाई रि-अपीयर और रेगुलर परीक्षा फार्म भरने की तिथि

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय कोरोना वैश्विक महामारी के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के चलते रि-अपीयर परीक्षा फार्म की तारीख बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी है। कुवि की वाइस चांसलर डा. नीता खन्ना ने मौजूदा परिस्थितियों में विद्यार्थियों की परेशानी देखते हुए यह कदम उठाया है।

परीक्षा नियंत्रक डा. अंकेश्वर प्रकाश ने बताया कि यूजी ईवन सेमेस्टर, पीजी ईवन सेमेस्टर, प्राइवेट, वार्षिक परीक्षा, डिप्लोमा, सर्टिफिकेट और बीटेक सातवां सेमेस्टर स्पेशल चांस वाले परीक्षार्थी रि-अपीयर के फार्म भर सकते हैं। परीक्षार्थी पांच हजार रुपये लेट फीस और सामान्य फीस के साथ रि-अपीयर के फार्म भर सकते हैं। कुवि के लोकसंपर्क विभाग के उप-निदेशक डा. दीपक राय ने बताया कि इसकी सूचना कुवि की वेबसाइट पर देने के साथ परीक्षा शाखा पर भी चस्पा कर दी है।

chat bot
आपका साथी