पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किए कुवि के 20 शोधार्थी

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 20 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 06:06 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 06:06 AM (IST)
पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किए कुवि के 20 शोधार्थी
पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किए कुवि के 20 शोधार्थी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 20 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि के लिए पात्र घोषित किया है। परीक्षकों के बोर्ड की अनुशंसा पर कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने इस फैसले पर अपनी सहमति जताई है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डा. हुकम सिंह ने बताया कि पीएचडी उपाधि के पात्र घोषित किए गए शोधार्थियों में हिदी से संतोष कुमारी, पंजाबी से किरण गर्ग, कुलविदर सिंह व हरदेव सिंह, वाणिज्य से सुमन देवी, फिजीकल एजुकेशन से दलबीर सिंह व राजेश, एआईएच से सुरेश कुमार, फाइन आ‌र्ट्स से रविद्र सिंह व अमरजीत सिंह, संगीत से गुरप्रीत सिंह, फिलासफी से विवेक गुलाटी, बाटनी से सोमबीर सिंह, जूलोजी से विजेंद्र सिंह व ज्योति, केमिस्ट्री से रविद्र कुमार, कंप्यूटर साइंस से विवेक शर्मा व कोंपल, भूगोल से मनोज कुमार और लोक प्रशासन से किरणदीप हैं।

chat bot
आपका साथी