राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में खुशी और मधु प्रथम

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा की बाल वैज्ञानिक खुशी व मधु ने धन्ना भगत पब्लिक स्कूल में आयोजित 29वीं जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:13 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:13 PM (IST)
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में खुशी और मधु प्रथम
राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में खुशी और मधु प्रथम

फोटो - 2 -धन्ना भगत पब्लिक स्कूल में आयोजित की गई 29वीं जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हथीरा की बाल वैज्ञानिक खुशी व मधु ने धन्ना भगत पब्लिक स्कूल में आयोजित 29वीं जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीईओ थानेसर संतोष शर्मा व प्राचार्या सरोज शर्मा ने शोधपत्र के मार्गदर्शक डा. तरसेम कौशिक और बाल वैज्ञानिक खुशी व मधु को शुभकामनाएं दी।

जीव विज्ञान प्राध्यापक एवं शोधपत्र के निर्देशक डा. तरसेम कौशिक ने बताया कि खुशी व मधु दिसंबर माह में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस में थाना कम्युनिटी रिजर्व में प्रवासी पक्षियों को आने वाली कठिनाइयां एवं समाधान नामक विषय पर अपना शोध पत्र प्रस्तुत करेंगी। उन्होंने बताया कि पिहोवा के थाना गांव का प्राकृतिक तालाब आध्यत्मिक एवं जैव विविधता की दृष्टि से समृद्ध है और पिछले कई दशकों से सुदूर प्रदेशों से आने वाले प्रवासी पक्षियों को आश्रय व भोजन उपलब्ध करवाता रहा है। उन्होंने बताया कि थाना गांव के ग्रामीण प्राकृतिक तालाब को वास्तविक ब्रह्मासरोवर मानते हैं। प्रदेश सरकार ने इस तालाब को कम्युनिटी रिजर्व का दर्जा प्रदान किया है।

मेडल से किया सम्मानित

धन्ना भगत पब्लिक स्कूल की प्रिसिपल शकुंतला नेहरा व जिला समन्वयक सत्यवीर ढुल ने खुशी, मधु व शोध पत्र निर्देशक डा. तरसेम कौशिक को राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की तरफ से मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पर संस्कृत प्राध्यापक बंसीलाल, अतुल शास्त्री और टिक्का सिंह मौजूद रहे। प्राचार्य ने बताया कि स्कूल में बच्चों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। पढ़ाई लिखाई में शिक्षकों का पूरा सहयोग मिल रहा है।

chat bot
आपका साथी