डर के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए करें यातायात नियमों की पालना : नरेश कुमार

यातायात नियमों के बारे में विद्याíथयों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस व जिला शिक्षा विभाग के सांझे जागरुकता अभियान के तहत स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। जागरुकता अभियान के तहत यातायात पुलिस की तरफ से स्कूली विद्याíथयों को यातायात नियमों से अवगत कराया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 07:30 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 07:30 AM (IST)
डर के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए करें यातायात नियमों की पालना : नरेश कुमार
डर के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन को सुरक्षित रखने के लिए करें यातायात नियमों की पालना : नरेश कुमार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : यातायात नियमों के बारे में विद्याíथयों को जागरूक करने के लिए यातायात पुलिस व जिला शिक्षा विभाग के सांझे जागरुकता अभियान के तहत स्कूलों में विभिन्न कार्यक्रम कराए जा रहे हैं। जागरुकता अभियान के तहत यातायात पुलिस की तरफ से स्कूली विद्याíथयों को यातायात नियमों से अवगत कराया। इसी अभियान के तहत मंगलवार को गांव सारसा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिला ट्रैफिक पुलिस समन्वयक एसआइ नरेश कुमार ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की। सेमिनार में स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात के नए नियमों के बारे में जानकारी दी गई। विद्याíथयो को संबोधित करते हुए जिला ट्रैफिक समन्वयक नरेश कुमार ने कहा कि ज्यादातर लोग ट्रैफिक नियमों की पालना चालान के डर से करते है। जो कि बिल्कुल गलत है। हमें यातायात नियमों की पालना जागरुकता के साथ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम जिन विकसित देशों का उदाहरण देते हैं वहां कि यातायात व्यवस्था बहुत बढि़या है, इसका मुख्य कारण भी यही है कि वहां के निवासी अपने देश के नियमों की पालना दिल से करते हैं फिर चाहे वे यातायात नियम हो या दूसरे कोई नियम। हमें यातायात नियमों का पालन सड़क पर चलने वाले हर उस व्यक्ति के लिए करना है। जिसका परिवार घर पर उसका इंतजार कर रहा है। आज की तारीख में इतने लोगों की मृत्यु बीमारी या अन्य किसी कारण से नहीं होती। जितनी संख्या में हादसों से मौत होती है। एसआई नरेश कुमार ने बच्चों को लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया बारे भी विस्तार से समझाया। इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य नरसी राम, प्राध्यापक विवेक कौशिक, प्राध्यापिक पूíणमा अग्निहोत्री, बलवान सिंह, प्रमोद कुमार, ईश्वर, वीरेंद्र व सुमन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी