सिख मिशन हरियाणा के कविशरी जत्थे ने जीता एक लाख रुपये का पुरस्कार

सिख मिशन हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय कविशरी जत्थे भगत सिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कविशरी मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की ओर से जत्थे को एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 06:20 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 06:20 AM (IST)
सिख मिशन हरियाणा के कविशरी जत्थे ने जीता एक लाख रुपये का पुरस्कार
सिख मिशन हरियाणा के कविशरी जत्थे ने जीता एक लाख रुपये का पुरस्कार

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सिख मिशन हरियाणा के अंतरराष्ट्रीय कविशरी जत्थे भगत सिंह ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कविशरी मुकाबले में पहला स्थान हासिल किया है। प्रतियोगिता में अव्वल रहने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर की ओर से जत्थे को एक लाख रुपये का पुरस्कार भी दिया। पुरस्कार जीतने के बाद यहां पहुंचे जत्थे का सिख मिशन हरियाणा के प्रभारी एवं प्रसिद्ध कथावाचक मंगप्रीत सिंह व उनके स्टाफ ने सिरोपा पहना कर कविशरी जत्थे का स्वागत किया। ज्ञानी मंगप्रीत सिंह ने बताया कि विजयी होने पर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री अमृतसर धर्म प्रचार कमेटी के सचिव महिद्र सिंह आहली, ज्ञानी गुरमुख सिंह, गुरप्रीत सिंह ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 550 साला प्रकाश उत्सव को सर्मिपत विश्व स्तरीय कार्यक्रम पंजाब के सुलतानपुर लोदी गुरुद्वारा श्री बेर साहिब में विभिन्न प्रतियोगिताएं कराई गई थी। इसी दौरान कविशरी प्रतियोगिता भी कराई गई, जिसमें विभिन्न स्थानों से आई टीमों ने भाग लिया। इस मुकाबले में भाग लेते हुए सिख मिशन हरियाणा के भगत सिंह कविशरी जत्थे ने पहला स्थान हासिल किया है। उन्होंने बताया कि अलग-अलग टीमों को पछाड़ते भगत सिंह, परमजीत सिंह भंगू, मनजीत सिंह ने पहला स्थान हासिल करने के साथ एक लाख रुपये का पुरस्कार जीता है।

chat bot
आपका साथी