दिल्ली के आभूषण कारीगर ने शाहाबाद सुनार का हड़पा हीरा व सोना

शाहाबाद । सोने के गहने तैयार करने वाले दिल्ली के कारीगर कार्तिक दास ने शाहाबाद के सुनार का हीरा व सोना हड़प लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 07:45 AM (IST)
दिल्ली के आभूषण कारीगर ने शाहाबाद सुनार का हड़पा हीरा व सोना
दिल्ली के आभूषण कारीगर ने शाहाबाद सुनार का हड़पा हीरा व सोना

संवाद सहयोगी, शाहाबाद : सोने के गहने तैयार करने वाले दिल्ली के कारीगर कार्तिक दास ने शाहाबाद के सुनार का हीरा व सोना हड़प लिया है। जिस पर पुलिस ने सुनार सौरभ वर्मा की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।

शाहाबाद के सुनार सौरभ वर्मा ने शाहाबाद थाना पुलिस में दी शिकायत में बताया कि वह काफी सालों से दिल्ली के कारीगर कार्तिक दास से सोने व हीरे के गहने तैयार करवाता था। काफी समय से कार्तिक दास शाहाबाद में उसकी दुकान से आकर सोना ले जाता था और गहने तैयार कर दे जाता था। इस बार लॉकडाउन से पहले मार्च 2020 की शुरुआत पर कार्तिक दास उसकी दुकान पर आया और 159.377 ग्राम खरा सोना और 44.96 केरेट हीरा आभूषण तैयार करने के लिए ले गया जिसकी बाजारी कीमत करीब 17 लाख रुपये है। आरोपित कार्तिक दास ने कहा कि 20 दिनों में वह आभूषण तैयार कर शाहाबाद दे जाएगा। शिकायतकर्ता ने कहा कि जब 20 दिनों के बाद आरोपित से संपर्क किया तो उसने कहा कि कोरोना वायरस चल रहा है इसलिए कुछ दिन ठहर जाए, जहां वह काम करता है वहां कंटेनमेंट जोन है और कुछ दिनों में स्थिति सामान्य हो जाएगी और वह शाहाबाद आकर आभूषण दे जाएगा। शिकायतकर्ता ने आठ मई को जब आरोपित को फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। जिस पर वह दिल्ली पहुंचा तो आरोपित जहां काम करता था वहां ताला लगा हुआ था। पूछने से पता चला कि आरोपित काफी समय से गायब है और यहां ताला लगा है। शिकायतकर्ता का आरोप है कि एक दिन आरोपित ने अचानक फोन उठाया और कहा कि उसके परिवार का सदस्य कोरोना के कारण बीमार हो गया था इसलिए वह अपने गांव आ गया था। जल्द शाहाबाद आकर आभूषण देने की बात कही। लेकिन जब आठ अगस्त को आरोपित कार्तिक दास को फोन किया तो उसने आभूषण देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी