जन संघर्ष मंच ने जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

जन संघर्ष मंच हरियाणा की कुरुक्षेत्र इकाई की ओर से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 91वें शहीदी दिवस पर केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों जन समस्याओं व जनवादी अधिकारों पर हमलों के विरोध में पुराने बस स्टैंड के सामने प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 07:25 AM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 07:25 AM (IST)
जन संघर्ष मंच ने जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन
जन संघर्ष मंच ने जनविरोधी नीतियों के खिलाफ किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जन संघर्ष मंच हरियाणा की कुरुक्षेत्र इकाई की ओर से अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के 91वें शहीदी दिवस पर केंद्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों, जन समस्याओं व जनवादी अधिकारों पर हमलों के विरोध में पुराने बस स्टैंड के सामने प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन थानेसर शहर रेलवे स्टेशन से शुरु होकर शहर बाजारों से होता हुआ पुराना बस स्टैंड थानेसर पहुंचा।

मंच महासचिव सुदेश कुमारी ने कहा कि मंहगाई पर रोक लगाओ, बढ़े हुए गैस सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल के दाम कम करो, निजीकरण पर रोक लगाओ, सभी सरकारी संपत्तियों का निजीकरण करना बंद करो, तीनों कृषि कानूनों व लेबर कोड को रद करो, किसान आंदोलन का दमन करना बंद करो, जीवनोपयोगी चीजों के दाम सस्ते करो, बढ़े हुए बसो, रेलों के किराए कम करो, जीवन उपयोगी सभी आवश्यक वस्तुओं का थोक व खुदरा व्यापार सरकार अपने हाथ में ले आदि के नारे लगाते हुए इन्हें वापस लेने की मांग की। इस मौके पर मंच के जिला प्रधान संसार चंद्र, प्रांतीय प्रवक्ता डा. लहना सिंह, नरेश कुमार, छात्र नेता प्रतिभा व कर्मजीत कौर मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी