कोविड 19 के दौर में शिक्षण प्रक्रिया को सरल और प्रभावशाली बनाना जरूरी : सिंह

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की प्राचार्या डा. अमिषा सिंह ने कहा कि कोविड 19 के इस दौर में शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक सरल और प्रभावशाली बनाना जरूरी है। इसके लिए शिक्षकों को भी समय के साथ-साथ अपडेट होना होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:08 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:08 AM (IST)
कोविड 19 के दौर में शिक्षण प्रक्रिया को सरल और प्रभावशाली बनाना जरूरी : सिंह
कोविड 19 के दौर में शिक्षण प्रक्रिया को सरल और प्रभावशाली बनाना जरूरी : सिंह

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के शिक्षक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान की प्राचार्या डा. अमिषा सिंह ने कहा कि कोविड 19 के इस दौर में शिक्षण प्रक्रिया को और अधिक सरल और प्रभावशाली बनाना जरूरी है। इसके लिए शिक्षकों को भी समय के साथ-साथ अपडेट होना होगा। वह वीरवार को संस्थान की ओर से इंटरएक्टिव सेशन आन मूक्स पर आयोजित वर्चुअल विस्तार व्याख्यान के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि कोविड 19 के चलते हालातों में कई तरह के बदलाव हो रहे हैं। इन बदलावों के साथ शिक्षा का प्रभावी बनाए रखते हुए जारी रखना एक चुनौती बना हुआ है। इस चुनौती पर पार पाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। विषय विशेषज्ञ प्रो. कमलेश गक्खड़ ने मूक्स के इतिहास, उपयोगिता और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वयं प्लेटफार्म, स्वयंप्रभा, स्वयं सेल, डिस्कशन फोरम, डिजिटल इंडिया की जानकारी देते हुए विद्यार्थी पोर्टल पर पंजीकरण करने के साथ-साथ सर्टिफिकेट हासिल करने की जानकारी भी दी। इसके साथ-साथ ई-सामग्री, मोड्यूल्स, क्रेडिट सिस्टम के बारे में भी सभी प्रतिभागियों को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. ममता चावला ने किया। कार्यक्रम के अंत में डा. दिग्विजय सिंह ने सभी का आभार जताया।

chat bot
आपका साथी