संजय गांधी स्कूल सुजरा में हुई इंटर हाउस साइंस क्विज प्रतियोगिता

संजय गांधी ओम प्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन में इंटर हाउस साइंस क्विज कराया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 06:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 06:48 PM (IST)
संजय गांधी स्कूल सुजरा में हुई इंटर हाउस साइंस क्विज प्रतियोगिता
संजय गांधी स्कूल सुजरा में हुई इंटर हाउस साइंस क्विज प्रतियोगिता

संसू, बाबैन : संजय गांधी ओम प्रकाश गर्ग मैमोरियल पब्लिक स्कूल सुजरा बाबैन में इंटर हाउस साइंस क्विज कराया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन विद्यार्थियों को साइंस से अवगत कराने के उद्देश्य से किया गय। छठी कक्षा से 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को क्विज में भाग लिया। कृष्णा हाउस, कावेरी हाउस, गोदावरी हाउस और अलकनंदा हाउस के विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और साइंस विषय से संबंधी एक दूसरे से बढ़ चढ़कर पूछे गए। इस प्रतियोगिता का संचालन साइंस अध्यापिका इंदु शर्मा ने किया। विद्यार्थियों के बेहतरीन प्रदर्शन करने पर स्कूल के प्रधानाचार्य राजेश सैनी व अध्यापकों ने बधाई दी। डीएपी खाद पर कृषि मंत्री बोल रहे हैं झूठ किसान फिर रहे है खाद के लिए मारे मारे : मेवा सिंह

संसू, बाबैन : लाडवा के विधायक मेवा सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन, खाद की कमी व बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर प्रदेश सरकार पर एक के बाद एक कई आरोप हैं, मगर सरकार अपने मंत्रियों को झूठ पर झूठ बोलना सीखा रही है, ताकि जनता विरोध करने की बजाय चुपचाप बैठी रहे। विधायक मेवा सिंह शुक्रवार को बाबैन में कांग्रेसी नेता धर्मबीर बाबैन के पेट्रोल पंप पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री बार-बार कह रहे हैं कि खाद की कोई कमी नहीं है, लेकिन स्थिति इसके बिल्कुल विपरीत है। किसानों को सुबह से लेकर शाम तक सरकारी खरीद केंद्रों के बाहर खाद के लिए इंतजार करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि जब सरकार को पता था कि बिजाई के सीजन में खाद की जरूरत है तो पहले से ही खाद का इंतजाम करना चाहिए था। इससे साबित होता है कि सरकार को किसानों की कोई सुध नहीं है। सरकार केवल जनता को गुमराह करने में जुटी है। इस मौके पर पूर्व ब्लाक प्रधान जयपाल पांचाल, धर्मबीर बाबैन, मुकेश शर्मा भगवानपुर, पूर्व सरपंच दीपक मोरथला, प्रवीन सिगला, रामपाल सैनी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी