दो दिन में स्वास्थ्य विभाग को 19 हजार 600 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का मिला लक्ष्य

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग को उच्चाधिकारियों की ओर से 30 व 31 मार्च को 19 हजार 600 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Mar 2021 06:32 AM (IST) Updated:Mon, 29 Mar 2021 06:32 AM (IST)
दो दिन में स्वास्थ्य विभाग को 19 हजार 600 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का मिला लक्ष्य
दो दिन में स्वास्थ्य विभाग को 19 हजार 600 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का मिला लक्ष्य

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीनेशन अभियान को तेज करने की तैयारी शुरू हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग को उच्चाधिकारियों की ओर से 30 व 31 मार्च को 19 हजार 600 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया गया है। यानी पिछली बार सोमवार को किए गए टीकाकरण से दोगुना लोगों को विभाग कोरोना वैक्सीन लगाएगा। दुलंडी की वजह से इस बार सोमवार को टीकाकरण अभियान नहीं लगेगा। ऐसे में मंगलवार को अगले ही दिन यह दो दिवसीय महाटीकाकरण अभियान शुरू हो जाएगा। इस मामले को लेकर शुक्रवार को डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक भी ली थी। गौरतलब है कि डीसी शरणदीप कौर बराड़ ने शनिवार को प्रेसविज्ञप्ति जारी करके 30 मार्च से 16 अप्रैल तक कोरोना वैक्सीन अभियान चलाने के आदेश दिए थे। यहां मिला इतना लक्ष्य

मंगलवार और बुधवार को राज्य मुख्यालय से लक्ष्य दिया गया है। एलएनजेपी अस्पताल को 1000, पिहोवा में 2000, ठसका में 400, स्याणा में 400, रामगढ़ में 400, मथाना में 1000, खानपुर में 800, पिपली में 800, बारना में 1200, अमीन में 400, किरमिच में 600, धुराला में 600, लाडवा में 1600, गुढ़ा में 400, बाबैन में 1200, टाटका में 400, झांसा में 1200, कलसाना में 400, डीग में 600, ठोल में 400, इस्माईलाबाद में 600, शाहाबाद में 1200, श्रीकृष्णा नगर गामड़ी में 800, मोहननगर में 800, पॉलीक्लिनिक में 1000 को कोरोना वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। बड़े गांव या क्षेत्रों में अभियान चलाने की सलाह दी गई है जहां पर ज्यादा संख्या में लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा सके।

chat bot
आपका साथी