एमपीएम एसडी ग‌र्ल्स कालेज में चौकीदार को मुख्यातिथि बनाया

जब कालेज में चौकीदार को मुख्यातिथि बनाया गया तो उसकी आंखें छलक उठी। चौकीदार ने बाकायदा ध्वजारोहण किया और मुख्यातिथि की सीट संभाली।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 12:25 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 12:25 AM (IST)
एमपीएम एसडी ग‌र्ल्स कालेज में चौकीदार को मुख्यातिथि बनाया
एमपीएम एसडी ग‌र्ल्स कालेज में चौकीदार को मुख्यातिथि बनाया

-भाषण प्रतियोगिता में अंजलि रही प्रथम संवाद सहयोगी, इस्माईलाबाद :

जब कालेज में चौकीदार को मुख्यातिथि बनाया गया तो उसकी आंखें छलक उठी। चौकीदार ने बाकायदा ध्वजारोहण किया और मुख्यातिथि की सीट संभाली। यह ²श्य देख बार बार पंडाल तालियों से गूंजता रहा। मौका था एमपीएम एसडी ग‌र्ल्स कालेज में प्रतिभा खोज प्रतियोगिता कार्यक्रम का। इसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक प्रतिभा पेश की।

कालेज प्रबंधक कमेटी ने सभी अवधारणाएं दूर कर चौकीदार नरेंद्र शर्मा को मुख्यातिथि बनाया। इस कालेज में अभी तक भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा व कई बड़े अधिकारी मुख्यातिथि बनते आए हैं। इस बार कमेटी ने नई इबारत लिखने का काम किया। कालेज के मुख्यद्वार पर नरेंद्र शर्मा का अभिनंदन किया गया। नरेंद्र शर्मा ने ध्वजारोहण कर मुख्यातिथि की सीट संभाली। छात्राओं ने नृत्य, भाषण, गायन, कविता, पाठ, मिमिक्री के माध्यम से अपनी कला प्रतिभा पेश की। भाषण में अंजलि ने पहला, सेजल ने दूसरा और संजना ने तीसरा स्थान पाया। कविता पाठ में अमन ने पहला, अमनप्रीत ने दूसरा और ज्योति ने तीसरा स्थान पाया। नृत्य में राजविद्र ने और लाडी ने तीसरा स्थान पाया। गायन में संदीप ने पहला, महक ने दूसरा और राधिका ने तीसरा स्थान पाया। मिमिक्री में अमन ने पहला, ज्योति ने दूसरा और प्रीति ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजेता छात्राओं को मुख्यातिथि नरेंद्र शर्मा, प्रिसिपल मोहिनी गर्ग और कालेज कमेटी के चेयरमैन विनोद गोयल ने पुरस्कार प्रदान किए गए। इस मौके पर हुक्म चंद सिगला ट्रस्ट के हेमराज सिगला ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हर साल पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर आने वाली छात्राओं को क्रमश: 2100, 1100 व 500 रुपये का इनाम दिया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में टाप टेन में आने पर पांच हजार का नकद इनाम दिया जाएगा। इस मौके पर नरेश बंसल, सतीश बंसल, विनोद कंसल, युधिष्ठिर कौशल, बीर कुमार कौशल, प्रवीण कौशल, जय प्रकाश जिदल, बबलू सिगला मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी