में आइ हेल्प यू संस्था ने योग शिविर लगाने के साथ मीठे पानी की छबील लगाई

संवाद सूत्र झांसा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व निर्जला एकादशी पर में आइ हेल्प यू ग्रुप झांसा ने

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:46 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:46 AM (IST)
में आइ हेल्प यू संस्था ने योग शिविर लगाने के साथ मीठे पानी की छबील लगाई
में आइ हेल्प यू संस्था ने योग शिविर लगाने के साथ मीठे पानी की छबील लगाई

संवाद सूत्र, झांसा : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस व निर्जला एकादशी पर में आइ हेल्प यू ग्रुप झांसा ने मार्कंडेय मंदिर पर योग शिविर व स्थानीय बस अड्डे पर मीठे पानी की छबील लगाई। जयकुमार अग्रवाल ने बताया कि जीवन में निरोग रहने के लिए हर एक व्यक्ति को योग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति अपनी दिनचर्या से कुछ वक्त योग के लिए अवश्य निकाले ताकि उसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता पैदा हो। योग में आये सभी लोगों लड्डू का प्रसाद वितरित किया गया। इसके बाद ग्रुप ने बस अड्डे पर मीठे पानी की छबील लगाई। ग्रुप के प्रधान गौरव गर्ग ने कहा कि निर्जला एकादशी पर गर्मी प्रचंडता पर होती है। जिससे राहगीर प्यास से व्याकुल होते हैं। इसलिए जगह जगह पर छबील लगाई जाती है। इस मौके पर डा. संत, देवेंद्र अनेजा, कर्ण कटारिया, रमन, दीप थिद, सौरव वर्मा, रमन तनेजा, ओंकार सिंह, दीपक, अशोक शर्मा व अर्णव गर्ग मौजूद रहे।

डीएलएसए ने उदयान केयर सेक्टर 7 में लगाया हेल्प डेस्क

जासं, कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी के निर्देशानुसार डीएलएसए ने अंतरराट्रीय योग दिवस पर उदयान केयर सेक्टर 7 में एक हेल्प डेस्क और प्रदर्शनी स्टाल किया गया। यहां पीएलवी विशाल ने डीएलएसए की किताबे और मुद्रित सामग्री वितरित की इसके साथ-साथ सीसीआई में रहने वाले सैलानियों को इस मुद्रित सामग्री के द्वारा उनके अधिकारों और कर्तव्यों के बारे में जागरुक किया गया। उन्होंने बताया कि डीएलएसए की तरफ से लोगों को मुफ्त में काूननी सहायता पहुंचाई जा रही है। लोग कार्यालय से संपर्क कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी