युवाओं और किसानों की अनदेखी सरकार को पड़ेगी महंगी : तरसेम बकाली

गांव जैनपुर में युवा नेता प्रदीप पंजेटा के निवास पर क्षेत्र के युवाओं ने शनिवार को बैठक कर दिल्ली किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की। बैठक में जिला परिषद के पूर्व सदस्य तरसेम बकाली मुख्य रूप से शामिल हुए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 06:08 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 06:08 AM (IST)
युवाओं और किसानों की अनदेखी सरकार को पड़ेगी महंगी : तरसेम बकाली
युवाओं और किसानों की अनदेखी सरकार को पड़ेगी महंगी : तरसेम बकाली

संवाद सहयोगी, लाडवा : गांव जैनपुर में युवा नेता प्रदीप पंजेटा के निवास पर क्षेत्र के युवाओं ने शनिवार को बैठक कर दिल्ली किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की। बैठक में जिला परिषद के पूर्व सदस्य तरसेम बकाली मुख्य रूप से शामिल हुए। तरसेम बकाली ने कहा कि आज युवा जागरूक हो चुका है। वह किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है। युवाओं व किसानों की अनदेखी सरकार को महंगी पड़ेगी। उनका मकसद केवल युवाओं की आवाज बुलंद करना है। इस मौके पर प्रदीप पंजेटा, विक्रम बरोट, जिदा जैनपुर, बिद्र जैनपुर, राजेश बरोट, लक्खा बडौंदी, राम करण जैनपुर व विक्रम बपदी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी