विधवाओं को स्वरोजगार के लिए तीन लाख का ऋण दे रहा एचडब्ल्यूडीसी

प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है इसके लिए हरियाणा महिला विकास निगम (एचडब्ल्यूडीसी) राज्य की विधवा महिलाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय करने के लिए बैंक के माध्यम से तीन लाख रुपये तक का ऋण आसान किस्तों में कम ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:03 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:03 AM (IST)
विधवाओं को स्वरोजगार के लिए तीन लाख का ऋण दे रहा  एचडब्ल्यूडीसी
विधवाओं को स्वरोजगार के लिए तीन लाख का ऋण दे रहा एचडब्ल्यूडीसी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है, इसके लिए हरियाणा महिला विकास निगम (एचडब्ल्यूडीसी) राज्य की विधवा महिलाओं को अपना स्वयं का व्यवसाय करने के लिए बैंक के माध्यम से तीन लाख रुपये तक का ऋण आसान किस्तों में कम ब्याज पर उपलब्ध करवाया जा रहा है।

एचडब्ल्यूडीसी के जिला प्रबंधक विजय सैनी ने कहा कि अतिरिक्त उपायुक्त (एडीसी) अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में एचडब्ल्यूडीसी की ओर से चलाई जा रही व्यक्तिगत ऋण स्कीमों की जानकारी आमजन को दी जा रही है। उन्होंने कहा कि विधवा महिलाओं को बैंकों के माध्यम से तीन लाख रुपये तक के बैंक ऋण के ऊपर ब्याज की प्रतिपूर्ति निगम की ओर से अनुदान के रूप में अदा की जाती है। इसमें पात्र महिला की वार्षिक आय तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए मसाला यूनिट, डोना बनाना, रेडीमेड गारमेंट्स, ब्यूटी पार्लर, आटोरिक्शा, परचून की दुकान, कास्मेटिक दुकान, बुटीक, स्कूल यूनिफार्म, बैग बनाना व अचार बनाने का प्रशिक्षण लिया होना अनिवार्य है।

सुनहेड़ी खालसा को कंटेनमेंट जोन क्षेत्र से मिली निजात

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार जिले के गांव सुनहेड़ी खालसा में बनाए गए एक कंटेनमेंट व बफर जोन क्षेत्र से निजात दे दी गई है।

जिलाधीश एवं डीसी मुकुल कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार जिले में बनाए गए कंटेनमेंट जोन को कोरोना केसों की रिकवरी के बाद डी-नोटिफाई किया जा रहा है। प्रशासन ने निर्धारित दिनों के अनुसार समय अवधि समाप्त होने पर कंटेनमेंट व बफर जोन को हटा दिया है, लेकिन कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को अभी भी पूरी सतर्कता बरतनी होगी और शारीरिक दूरी व मास्क लगाने के नियमों की पालना करनी होगी।

chat bot
आपका साथी