इनसो के 19वें स्थापना दिवस पर रोहतक में उमड़ेगा जनसैलाब : सुनील राणा

जननायक जनता पार्टी के थानेसर हलका अध्यक्ष सुनील राणा ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों तथा इनसो के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला की प्रेरणा से बनाए गए छात्र संगठन इनसो का 19वां स्थापना दिवस पांच अगस्त को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 07:15 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 07:15 AM (IST)
इनसो के 19वें स्थापना दिवस पर रोहतक में उमड़ेगा जनसैलाब : सुनील राणा
इनसो के 19वें स्थापना दिवस पर रोहतक में उमड़ेगा जनसैलाब : सुनील राणा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जननायक जनता पार्टी के थानेसर हलका अध्यक्ष सुनील राणा ने कहा कि जननायक चौ. देवीलाल की नीतियों तथा इनसो के संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला की प्रेरणा से बनाए गए छात्र संगठन इनसो का 19वां स्थापना दिवस पांच अगस्त को रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में मनाया जाएगा। इनसो के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और कुरुक्षेत्र जिले से हजारों की संख्या में युवा कार्यक्रम में पहुंचेंगे।

सुनील राणा ने इनसो के स्थापना दिवस को लेकर इनसो व जजपा कार्यकर्ताओं को समारोह में भाग लेने का न्यौता देने के बाद अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इनसो जनता की सेवा में सदैव तत्पर रहती है और इसी प्रकार इनसो संस्थापक डा. अजय सिंह चौटाला के कुशल मार्गदर्शन में समाज व मानव हित के कार्य करती रहेगी। इनसो ताऊ देवीलाल के दिखाए मार्ग पर चलते हुए डा. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व जजपा प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला की अगुवाई में छात्रों, किसानों, कमेरा वर्ग, मजदूरों की आवाज को उठाती आ रही है और इनके हितों पर कभी आंच नहीं आने देगी। बाक्स

दिग्विजय चौटाला युवा दिलों की धड़कन :

सुनील राणा ने कहा कि इनसो छात्र हितों को लेकर लंबे समय से युवा दिलों की धड़कन दिग्विजय चौटाला के नेतृत्व में आंदोलन व लड़ाई लड़ती आई है, जिसका फायदा आज प्रदेश भर के छात्रों को सीधे तौर पर हो रहा है। भविष्य में भी इनसो इसी प्रकार छात्रहित को लेकर संघर्ष करती रहेगी और कभी भी छात्रों के हितों पर आंच नहीं आने देगी। छात्रों के हित

पूरी तरह से इनसो में ही सुरक्षित है।

chat bot
आपका साथी