208 गांवों में पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, 6690 घरों में दी दस्तक

रविवार को स्वास्थ्य विभाग सात कस्बों के 208 गांवों में पहुंच गया और छह हजार 690 घरों में दस्तक दी। इनमें से 268 परिवार हाइ रिस्क में मिले हैं। वहीं 51 लोगों को संदिग्ध लक्षणों से प्रभावित पाया गया है जबकि 203 लोग पिछले 14 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हैं। इनमें से भी 16 को घरों पर आइसोलेट किया गया है। जबकि 34 मरीजों ने स्वास्थ्य केंद्रों पर रिपोर्टिंग की है। वहीं 296 लोगों को-मोर्बिड पाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:00 AM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:00 AM (IST)
208 गांवों में पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, 6690 घरों में दी दस्तक
208 गांवों में पहुंचा स्वास्थ्य विभाग, 6690 घरों में दी दस्तक

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : रविवार को स्वास्थ्य विभाग सात कस्बों के 208 गांवों में पहुंच गया और छह हजार 690 घरों में दस्तक दी। इनमें से 268 परिवार हाइ रिस्क में मिले हैं। वहीं 51 लोगों को संदिग्ध लक्षणों से प्रभावित पाया गया है, जबकि 203 लोग पिछले 14 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए हैं। इनमें से भी 16 को घरों पर आइसोलेट किया गया है। जबकि 34 मरीजों ने स्वास्थ्य केंद्रों पर रिपोर्टिंग की है। वहीं 296 लोगों को-मोर्बिड पाया गया है। 34 मरीज स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे बाबैन के 49, पिहोवा के 81, लाडवा के 48, झांसा के तीन, शाहाबाद के चार, मथाना के 13 गांवों का निरीक्षण किया। इन गांवों के छह हजार 690 घरों में 15 हजार 278 पुरुष और 14 हजार 212 महिलाओं की जांच की। रविवार को विभाग ने 29 हजार 490 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की है। इस दौरान 34 मरीजों ने स्वास्थ्य केंद्रों पर रिपोर्ट की। इनमें से 11 मरीज 45 वर्ष से कम और 23 मरीज 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के मिले हैं। अधिक से अधिक सैंपलिग करने के दिए आदेश : डा. संत लाल वर्मा

जिला सिविल सर्जन डा. संत लाल वर्मा ने बताया कि गांवों में अधिक से अधिक सैंपलिग करने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए गांव स्तर पर टीमों का गठन कर दिया गया है। इसमें एएनएम, आशा वर्कर, शिक्षक, गांव का नुमाइंदे शामिल किए गए हैं। सभी टीमें घर घर जाकर स्क्रीनिग के बाद सैंपलिग का कार्य कर रही है। सभी सांझे प्रयासों से गांवों को कोरोना मुक्त कराएंगे।

chat bot
आपका साथी