स्कूलों में कोरोना रोकने को स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान बनाया

स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए एक्शन में आ गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर प्लान तैयार किया है। दोनों विभाग के अधिकारी स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Mar 2021 05:36 AM (IST) Updated:Sun, 14 Mar 2021 05:36 AM (IST)
स्कूलों में कोरोना रोकने को स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान बनाया
स्कूलों में कोरोना रोकने को स्वास्थ्य विभाग ने एक्शन प्लान बनाया

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : स्वास्थ्य विभाग स्कूलों में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए एक्शन में आ गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर प्लान तैयार किया है। दोनों विभाग के अधिकारी स्कूलों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ कोरोना पॉजिटिव विद्यार्थियों के संपर्क में आने वाले लोगों की सैंपलिग लेंगे। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना पर जल्द ही नियंत्रित कर दिया जाएगा।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते कदमों को रोकना होगा। इसके लिए अब स्कूलों पर सबसे ज्यादा फोकस करने की जरूरत है। जिले में अधिकतर पॉजिटिव केस स्कूलों में आ रहे हैं। ऐसे में कोरोना से बचाव करने के लिए प्रभावी योजना बनाकर काम करने की जरूरत है। स्कूलों में गाइडलाइन की पालना करनी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग भी तैयार

डा. सुखबीर सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी तैयार है। शिक्षा विभाग के साथ मिलकर कोरोना का संक्रमण खत्म करेगी। स्कूलों पर फोकस करने की जरूरत है। मास्क व शारीरिक दूरी

स्कूलों के प्रवेश द्वार पर ही बच्चों को मास्क लगाना सुनिश्चित किया जाएगा। थर्मल स्कैनिग की जाएगी। सैनिटाइजर का प्रयोग किया जाएगा। कमरों में शारीरिक दूरी को अपनाना होगा। विद्यार्थी को खांसी, जुकाम, बुखार या अन्य लक्षण दिखते ही उसका चैकअप किया जाएगा। उसको घर या फिर अस्पताल में आइसोलेट किया जाएगा। प्रत्येक सप्ताह स्कूल प्रिसिपलों की एक बैठक ली जाएगी। 70 कंटेनमेंट जोन बनाए, सात डी-नोटिफाई

एसडीएम अखिल पिलानी ने बताया कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए जिले में 70 नए कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। यहां नोडल अधिकारी नियुक्त कर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इसके अलावा जिले में सात कंटेनमेंट जोन को डी-नोटिफाई किया गया है।

chat bot
आपका साथी