क्रोध मनुष्य के विनाश का कारण : डॉ.बलबीर

संवाद सूत्र शाहाबाद-मारकंडा मारकंडा नेशनल कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से गांव जोगीमाजरा मे लगाए गए सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह पर जनता कॉलेज कौल के प्रिसिपल डॉ. बलबीर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 08:20 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 08:20 AM (IST)
क्रोध मनुष्य के विनाश का कारण : डॉ.बलबीर
क्रोध मनुष्य के विनाश का कारण : डॉ.बलबीर

संवाद सूत्र, शाहाबाद-मारकंडा : मारकंडा नेशनल कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से गांव जोगीमाजरा मे लगाए गए सात दिवसीय शिविर के समापन समारोह पर जनता कॉलेज कौल के प्रिसिपल डॉ. बलबीर सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। शिविर मे कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चूहड सिंह व प्रिसिपल डॉ. अशोक चौधरी ने उनका स्वागत किया। डॉ. चूहड सिंह ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा मुख्यातिथि डॉ. बलबीर सिंह ने विद्यार्थी जीवन में एनएसएस का महत्व विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने अपने वक्तव्य में योगस्थ कुरू कर्माणि के माध्यम से कर्म करने पर बल दिया। उन्होंने गीता, रामायण व श्री गुरुग्रंथ साहिब से श्लोक व वाणी का उदाहरण देकर स्वयंसेवकों को समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि हमें सदा विनम्र रहना चाहिए तथा कभी क्रोध में नहीं आना चाहिए। क्रोध मनुष्य के विनाश का कारण है। जिस प्रकार रावण और दुर्योधन को क्रोध आया। तो उनका सर्वनाश हो गया। स्वयंसेवकों को माता पिता की सेवा के लिए, रक्तदान के लिए और समाजसेवा के लिए प्रेरित किया। उन्होंने भ्रूण हत्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और नशाखोरी जैसी सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए स्वयंसेवकों को प्रेरित किया। उन्होंने अपने जीवन के अनुभव और अपने जीवन में एनएसएस का जो महत्व रहा। उसके बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की इस अवसर पर स्वयसेवकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें भंगड़ा गिद्दा गीत व कविता प्रस्तुत किए और बच्चों ने इस सात दिवसीय शिविर के अनुभव भी सांझा किए। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार व डॉ. चूहड़ सिंह ने मुख्यातिथि को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय जोगीमाजरा के मुख्याध्यापक जितेंद्र नारंग ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। इस समापन समारोह में प्रोफेसर हरपाल सिंह, प्रो. एसएस काजल तथा गांव के सरपंच बलविदर सिंह भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी