वातावरण शुद्धि के लिए किया हवन

लाडवा आर्य समाज मंदिर लाडवा की तरफ से वीरवार को लाडवा की अनाज मंडी धर्मशाला में वातावरण की शुद्धि के लिए हवन हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 07:04 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 07:04 AM (IST)
वातावरण शुद्धि के लिए किया हवन
वातावरण शुद्धि के लिए किया हवन

संवाद सहयोगी, लाडवा :

आर्य समाज मंदिर लाडवा की तरफ से वीरवार को लाडवा की अनाज मंडी धर्मशाला में वातावरण की शुद्धि के लिए हवन हुआ। हवन का आयोजन लाडवा अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन के सहयोग से किया गया, जिसमें मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग सहित अन्य आढ़तियों व आर्य समाज के लोगों ने आहुतियां डाली। देश व प्रदेश में कोरोना महामारी व वातावरण की शुद्धि के लिए आर्य समाज की तरफ से पूरे देश में हवन कराए जा रहे है। अब तक लाडवा में 28 हवन कराए जा चुके है। हवन एक ऐसी प्रक्रिया है, जिससे वातावरण शुद्ध हो जाता है। मनुष्य, जीव-जंतु व पेड़-पौधों के स्वास्थ्य में आश्चर्यजनक सुधार आता है और मनुष्य का मन, मस्तिष्क पवित्र हो जाता है। इस अवसर पर मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग ने बताया कि आर्य समाज मंदिर ने पूरे शहर में करीब 28 जगहों पर हवन करवाकर एक सराहनीय कार्य किया है। हवन से न केवल वातावरण शुद्ध होता है, बल्कि वातावरण में फैले वायरस का भी अंत होता है। लोगों ने उत्साह से भाग लिया। उन्होंने बताया कि आर्य समाज के सहयोग से एसोसिएशन की तरफ से मंडी के आढ़तियों, मुनीमों, मजदूरों व किसानों सहित क्षेत्र की सुख-समृद्धि व शांति के यह हवन करवाया गया था, जिसमें मंडी के अनेक आढ़तियों ने शामिल होकर आहुतियां डाली। सुख समृद्धि के लिए कामना की। हवन के समापन पर प्रसाद वितरण भी किया गया। हवन में मंडी प्रधान बिमलेश गर्ग सहित गुरमेज नंबरदार बनी, बलवंत सिंह, शिव कुमार कंबोज, जय दयाल पंजेटा, सुखविद्र सिंह आर्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी