आयुष विभाग के महानिदेशक ने विद्यार्थियों की शिकायतों पर तुरंत लिया संज्ञान, किया निरीक्षण

भावी चिकित्सकों से रविवार को आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार मिलने धरना स्थल पर पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 02:06 AM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 02:06 AM (IST)
आयुष विभाग के महानिदेशक ने विद्यार्थियों की शिकायतों पर तुरंत लिया संज्ञान, किया निरीक्षण
आयुष विभाग के महानिदेशक ने विद्यार्थियों की शिकायतों पर तुरंत लिया संज्ञान, किया निरीक्षण

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : भावी चिकित्सकों से रविवार को आयुष विभाग के महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार मिलने धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने विद्यार्थियों की शिकायत पर गर्ल और ब्वाज हॉस्टल और खेल मैदान का निरीक्षण किया तो वहां अव्यवस्थाओं को देखकर दंग रह गए। उन्होंने कॉलेज अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और इसे ठीक कराने का जिम्मा श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव को सौंपा। डॉ. साकेत ने हर खामी की फोटो अपने मोबाइल में भी कैद की और विद्यार्थियों के सामने अधिकारियों से इसका जवाब मांगा। इस सबसे नाराज महानिदेशक ने शाम को कॉलेज अधिकारियों की बैठक ली और 29 सितंबर तक इन समस्याओं को हल करने के निर्देश देकर वापस चंडीगढ़ लौट गए।

विद्यार्थियों ने जब अस्पताल, कॉलेज और छात्रावासों में पेयजल की समस्या महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार के सामने रखी तो कॉलेज प्रशासन ने तुरंत सफाई देते हुए कहा कि वाटर कूलर ठीक करा दिए हैं, मगर विद्यार्थियों ने महानिदेशक से मौके पर ही वाटर कूलर जांच करने की अपील की, जिसके बाद उन्होंने तुरंत श्रीकृष्णा आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया, मगर वहां कोई भी वाटर कूलर चलता हुआ नहीं मिला। इस पर महानिदेशक भड़क गए। उन्होंने गर्ल व ब्वायज हॉस्टल का भी निरीक्षण किया जहां तीन मंजिला गर्ल हॉस्टल में महज एक वाटर कूलर चलता हुआ मिला और ब्वॉयज हॉस्टल में चार में से एक वाटर कूलर चालू हालत में मिला। उन्होंने तुरंत इनकी फोटो कर ली। खेल मैदान को देख बोले फंड तो कब के आ चुके काम अब तक क्यों नहीं हुआ

विद्यार्थी महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार को खेल मैदान में भी लेकर पहुंचे और यहां के हालात दिखाए। खेल मैदान में चार-चार फुट उगी घास को देख महानिदेशक भड़क गए और उन्होंने अधिकारियों को लताड़ा। डॉ. साकेत ने मौके पर मौजूद ¨प्रसिपल व अन्य अधिकारियों को कहा कि फंड कब के आ चुके हैं फिर काम क्यों नहीं हुआ। उन्होंने जेब से मोबाइल निकाला और मैदान की फोटो कर ली। बेरीकेट लगाने की मांग पर कहा-यह लंबी प्रक्रिया है

विद्यार्थियों ने एक-एक कर जब अपनी मांगें महानिदेशक के सामने रखी तो उन्होंने कॉलेज और गर्ल हॉस्टल और अस्पताल के बीच से गुजर रही सड़क के दोनों ओर बेरीकेट लगाने की अपील की। छात्राओं ने कहा कि यहां से गुजरते हुए कई वाहन चालक छींटाकशी करते हैं। जिस पर महानिदेशक ने कहा कि ऐसा करने में लंबी प्रक्रिया होगी। इसके लिए अभी कुछ नहीं कह सकते। टोकरी उठाकर की सफाई

इससे पूर्व छात्र एवं छात्राओं ने विरोध स्वरूप खेल मैदान में गंदगी साफ करके रोष जताया। डॉ. अमित श्योराण, भूपेंद्र ने बताया कि हड़ताल पर जाने के अगले ही दिन कॉलेज प्रशासन ने दिखावा करते हुए ही खेल मैदान के कुछ हिस्से पर ट्रेक्टर चलवा दिया, लेकिन इसकी गंदगी को साफ करवाना भी भूल गया। जबकि मैदान में बाकी हिस्से पर चार से पांच फुट घास अभी भी पनप रही है।

बैठक में कहा 29 सितंबर तक समस्याओं का हल हो : कुलसचिव

श्रीकृष्ण आयुष विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. कृष्ण कुमार जाटियान ने बताया कि महानिदेशक डॉ. साकेत कुमार ने निरीक्षण के बाद अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें तमाम समस्याओं का निदान करने की जिम्मेदारी सौंपी है। डॉ. साकेत ने कॉलेज, गर्ल और ब्वॉयज हॉस्टल तीनों जगह के लिए तीन जनरेटर की डिमांड लिखित में विभाग को भेजने के आदेश दिए हैं। साथ ही हॉस्टल की रिपेय¨रग का काम जल्द शुरू करने के लिए कहा है। उन्होंने विद्यार्थियों के लिए खेल व जिम का सामान खरीदने के भी आदेश दिए हैं। इस पर सोमवार से ही काम शुरू हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी