रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने नाइट क‌र्फ्यू में बढ़ाई सख्ती

जीआरपी व आरपीएफ ने नाइट क‌र्फ्यू में रेलवे स्टेशन पर सख्ती बढ़ा दी है। खासतौर पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही मास्क चेक करने के बाद ही ट्रेन में सवार होने की अनुमति दी जा रही है। रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर आटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भी लगवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 05:46 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 05:46 AM (IST)
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने नाइट क‌र्फ्यू में बढ़ाई सख्ती
रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ ने नाइट क‌र्फ्यू में बढ़ाई सख्ती

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : जीआरपी व आरपीएफ ने नाइट क‌र्फ्यू में रेलवे स्टेशन पर सख्ती बढ़ा दी है। खासतौर पर ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही मास्क चेक करने के बाद ही ट्रेन में सवार होने की अनुमति दी जा रही है। रेलवे स्टेशन के एंट्री गेट पर ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन भी लगवाई गई। जिससे प्लेटफार्म पर जाने से पहले सभी यात्री अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकें। स्टेशन पर बेवजह व बिना मास्क के घूमने वाले लोगों के जीआरपी की ओर से चालान काटे जा रहे है। टिकट काउंटर पर तैनात किया स्टाफ

जीआरपी व आरपीएफ ने अपना एक-एक स्टाफ टिकट काउंटर पर तैनात कर दिया है। इससे रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से बुकिग व टिकट लेने वाले यात्रियों में दो गज की शारीरिक दूरी व मास्क की अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा रेलवे प्रशासन ने नए टिकट काउंटर पर यात्रियों की दो गज दूरी बनाए रखने के लिए चिह्न बनाए हैं। अभियान चलाकर यात्रियों को किया जा रहा जागरूक

जीआरपी थाना प्रभारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि अंबाला रेलवे एसपी संगीता कालिया के आदेशानुसार अभियान चलाकर यात्रियों की जांच की जा रही है। उनको कोरोना की गाइडलाइन के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन पर बेवजह घूमने वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। जिससे लोग भविष्य में मास्क व शारीरिक दूरी का ध्यान रख सकें। आरपीएफ ट्रेनों में हुई सक्रिय

आरपीएफ थाना प्रभारी विनीत गौतम ने बताया कि कोरोना के बढ़ते केसों को देखते हुए आरपीएफ स्टाफ ने ट्रेनों अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। आरपीएफ स्टाफ ट्रेनों में चेकिग अभियान व जागरूकता बढ़ा रहा है। रेलवे स्टेशन पर मास्क पहनने व शारीरिक दूरी रखने की बार-बार उद्घोषणाएं करवाई जा रही है। जिससे यात्री मास्क के प्रति जागरूक हो।

केके सिंह, एसएस, रेलवे स्टेशन कुरुक्षेत्र।

chat bot
आपका साथी