खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि किसान हितैषी निर्णय : सुधा

कुरुक्षेत्र विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के दौरान खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी कर किसान हितैषी निर्णय लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 06:53 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 06:53 AM (IST)
खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि किसान हितैषी निर्णय : सुधा
खरीफ फसलों के एमएसपी में वृद्धि किसान हितैषी निर्णय : सुधा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2021-22 के दौरान खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी कर किसान हितैषी निर्णय लिया है। इस निर्णय से किसानों को काफी फायदा होगा और किसानों की आय में भी वृद्धि होगी। विधायक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया है।

विधायक सुभाष सुधा ने बताया कि केंद्र सरकार खरीफ की प्रमुख फसलों में से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 72 रुपये बढ़ाकर 1940 रुपये और ग्रेड ए का 1960 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसी प्रकार ज्वार (हाइब्रिड) में 118 रुपये की बढ़ोत्तरी कर 2738 रुपये और ज्वार (मालदंडी) का 2758 रुपये प्रति क्विंटल किया गया। बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रुपये बढ़ाकर 2250 रुपये प्रति क्विंटल, मक्का में 20 रुपये की बढ़ोतरी कर 1870 रुपये प्रति क्विंटल और उड़द की फसल में 300 रूपये की बढ़ोतरी कर 6300 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसी प्रकार सूरजमुखी बीज में 130 रुपये बढ़ाकर 6015 रुपये व रागी में 82 रुपये की बढ़ोतरी कर 3377 रुपये प्रति क्विंटल किया गया है। उन्होंने कहा कि कपास, तिल, मूंगफली, तूर व मूंग के एमएसपी में बढ़ोतरी की है। सरकार के इस फैसले से जिले के सैकड़ों किसानों को फायदा होगा।

डीएलएसएस आइसोलेट मरीजों को उपलब्ध कराएगा भोजन

जासं, कुरुक्षेत्र : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने कहा कि डीएलएसए करनाल मो‌र्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, ट्रयू वेल्यू उमरी जीटी रोड के सहयोग से भोजन सेवा का कैंपेन चलाएगा। इसके अंतर्गत आइसोलेट मरीजों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें सक्षम युवाओं का भी सहयोग लिया जाएगा। उनकी ड्यूटी लगाकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार सक्षम युवा संजीव व भारत राठी की 21 से 25 जून तक की ड्यूटी लगाई गई है। ये सक्षम युवा 21 जून को सरस्वती मिशन अस्पताल कुरुक्षेत्र, 22 जून को एलएनजेपी अस्पताल, 23 जून को अग्रवाल नर्सिग होम, 24 जून को आरोग्यम अस्पताल कुरुक्षेत्र और 25 जून को सिग्नस अस्पताल कुरुक्षेत्र में आइसोलेट मरीजों को भोजन पहुंचाएंगे।

chat bot
आपका साथी