सरकार गोशालाओं को भी दे दान : स्वामी सत्यानंद

लाडवा कोरोना महामारी के चलते आज पूरे देश पर संकट है। सरकार जिस प्रकार गरीब परिवारों को फ्री में अनाज देने की घोषणा कर रही है सरकार उसी तरफ गोशाला में पल रही बेसहारा व लाचार गायों के लिए अनाज दे ताकि गोशाला में पल रही गाय भूख से न मर सके।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 07:30 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 07:30 AM (IST)
सरकार गोशालाओं को भी दे दान : स्वामी सत्यानंद
सरकार गोशालाओं को भी दे दान : स्वामी सत्यानंद

संवाद सहयोगी, लाडवा : कोरोना महामारी के चलते आज पूरे देश पर संकट है। सरकार जिस प्रकार गरीब परिवारों को फ्री में अनाज देने की घोषणा कर रही है सरकार उसी तरफ गोशाला में पल रही बेसहारा व लाचार गायों के लिए अनाज दे, ताकि गोशाला में पल रही गाय भूख से न मर सके। यह मांग अखंड हनुमान गोशाला के संचालक स्वामी सत्यानंद ने सरकार से की है। स्वामी सत्यानंद ने कहा कि सरकार के पास अनाज खराब हो रहा है जो किसी के काम नहीं आता। यदि सरकार इस खराब होने वाले अनाज को खराब होने से पहले गोशाला में देकर न केवल लाचार व बेसहारा गायों की भूख मिटा सकती है, बल्कि खराब होने वाले अनाज को सही प्रयोग भी कर सकती है। अकसर देखने में आया की सरकार कई बार खराब गेहूं बांटने के लिए भेज देती है, जिससे पात्र परिवार भी लेने से मना करते हैं। यदि सरकार इसका सही उपयोग करना चाहती है तो सरकार प्रतिदिन के हिसाब से पांच किलो अनाज एक गाय के लिए गोशालाओं में देकर इस खराब होने वाले अनाज का सही उपयोग कर सकती है। स्वामी ने कहा कि आज अधिकतर गोशालाओं में गोवंश दानी सज्जनों व गो भक्तों के सहारे ही चल रही है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते काम-काज ठप्प होने से अब दानी सज्जनों की संख्या भी घटने लगी है। यदि इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब गोशाला में पल रहा गोवंश भूख से मरने को विवश हो जाएगा। अधिकतर गोशालाओं के पास अपनी कोई जमीन नहीं है वह केवल दानी सज्जनों के सहारे ही चल रही हैं।

chat bot
आपका साथी