सरकार हर वर्ग को साथ लेकर कर रही काम : रेणु खुग्गर

भारतीय जनता पार्टी की जिला सचिव रेणु खुग्गर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 36 बिरादरी के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं से प्रदेश तरक्की और विकास की तरफ अग्रसर है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 08:20 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 08:20 AM (IST)
सरकार हर वर्ग को साथ लेकर कर रही काम : रेणु खुग्गर
सरकार हर वर्ग को साथ लेकर कर रही काम : रेणु खुग्गर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : भारतीय जनता पार्टी की जिला सचिव रेणु खुग्गर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में 36 बिरादरी के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य कर रही है। सरकार की योजनाओं से प्रदेश तरक्की और विकास की तरफ अग्रसर है।

उन्होंने ये बात शनिवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सादगी, इमानदारी और कार्यशैली के सामने विपक्ष बौना साबित हो रहा है। महाराजा अग्रसेन के नाम पर हिसार में एयरपोर्ट, कुरुक्षेत्र में महाराजा सुरसैनी के नाम पर नर्सिंग कालेज, बाबा विश्वकर्मा के नाम पर विश्वविद्यालय बना रही है। उन्होंने कहा कि सरकार सबको साथ लेकर भाईचारा और शांति सद्भाव कायम कर रही है। थानेसर शहर में एलिवेटेड रेल ट्रैक और आयुष विश्वविद्यालय और महिला कालेज बनाने का काम तेजी से चल रहा है। गांवों के विकास में ग्राम दर्शन पोर्टल से सुनिश्चित होगी ग्रामीणों की भागीदारी

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : ग्रामीणों की विकास कार्यों में सीधी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल तैयार किया है। यह एक सुगम तरीका रहेगा जिससे कहीं पर भी बैठकर अपनी मांग, सुझाव और शिकायतों को दर्ज किया जा सकेगा। ग्रामीणों द्वारा दिये गए सुझावों के आधार पर भविष्य की विकास योजनाओं का खाका तैयार किया जाएगा। विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग की पांच कामों की प्राथमिकताएं तय करें ताकि ग्रामीणों द्वारा दर्ज की गईं शिकायतों और सुझावों का निवारण विभाग की प्राथमिकता के आधार पर किया जा सकेगा।

डीसी मुकुल कुमार ने ग्राम दर्शन पोर्टल को लेकर अधिकारियों के साथ समीक्षा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के ग्राम दर्शन पोर्टल पर की जाने वाली शिकायतों को सीएम विडो के साथ लिक किया जाएगा। कोई भी व्यक्ति स्थायी निवास के गांव (जो परिवार पहचान पत्र में दर्ज हो) के संबंध में शिकायत, सुझाव और मांग दर्ज कर सकेगा। उनके सुझाव और मांग सीधे सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, विधायक और सांसद को दिखाई देंगे। पोर्टल पर सुझाव और शिकायत दर्ज कराने के साथ ही एक आइडी जेनरेट होगी। आवेदक को ग्राम दर्शन पोर्टल पर शिकायत या सुझाव दर्ज करते समय कम से कम 50 अक्षरों में अपनी बात कहनी होगी। इसके अलावा आवेदक फोटो अपलोड कर अपनी समस्या व सुझाव सरकार को दे सकेंगे। इसमें परिवार पहचान पत्र वाला ही व्यक्ति सुझाव दे सकेगा।

chat bot
आपका साथी