बर्खास्त पीटीआइ ने दूसरी प्रक्रिया के बाद समायोजित करने की मांग की तेज
लघु सचिवालय के सामने बर्खास्त पीटीआइ का धरना हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले 228वें दिन भी जारी रहा। समिति अध्यक्ष रणधीर सैनी की अध्यक्षता में नीलम कमलेश देवी कर्मवीर व नरेंद्र भूख हड़ताल बैठे।
जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : लघु सचिवालय के सामने बर्खास्त पीटीआइ का धरना हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के बैनर तले 228वें दिन भी जारी रहा। समिति अध्यक्ष रणधीर सैनी की अध्यक्षता में नीलम, कमलेश देवी, कर्मवीर व नरेंद्र भूख हड़ताल बैठे।
समिति अध्यक्ष रणधीर सैनी ने बताया कि अब स्पोर्ट्स एंड स्कूल स्पेशल असिस्टेंट के पद पर समायोजित करने की प्रक्रिया रद करने के बाद दोबारा से शुरू कर दी गई है। जिसकी अंतिम तिथि एक फरवरी रखी गई है। अगर इसके प्रक्रिया के बाद भी सरकार व निदेशालय ने उन्हें नहीं शिक्षा विभाग में समायोजित नहीं किया तो सरकार बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि शारीरिक शिक्षक के परिवार मानसिक तनाव से जूझ रहे है। जब तक हमारी नियुक्ति नही हो जाती तब तक सरकार के खिलाफ अनिश्चित कालीन धरना जारी रहेगा। इस दौरान कुरुक्षेत्र सर्व कर्मचारी संघ, रोडवेज यूनियन की जिला कार्यकारिणी, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, हेमसा, पुरानी पैंशन बहाली संघ, बिजली निगम व अन्य संगठन के पदाधिकारियों ने धरने पर आकर अपना समर्थन दिया। इस मौके पर कमला, सरोज, निर्मला, उर्वशी, मनोज पांचाल, प्रवीण कुमार, नरेश रंगा, सुभाष, नीरज, सुलतान, जोगिद्र, सुखविद्र व हरप्रताप मौजूद रहे।