ग्लोब हेरिटेज स्कूल ने किया नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए जागरूक

ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। स्कूल के एक्टिविटी मैनेजर नवजीवन कुमार ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Apr 2019 12:10 AM (IST) Updated:Sun, 21 Apr 2019 06:30 AM (IST)
ग्लोब हेरिटेज स्कूल ने किया नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए जागरूक
ग्लोब हेरिटेज स्कूल ने किया नुक्कड़ नाटक से मतदान के लिए जागरूक

संवाद सहयोगी, लाडवा : ग्लोब हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा समाज में मतदान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। स्कूल के एक्टिविटी मैनेजर नवजीवन कुमार ने बताया कि स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर लोगों को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से नुक्कड़ नाटक किया गया। इसमें बच्चों द्वारा विशेष रूप से अधिक से अधिक महिलाओं को अपने मत का प्रयोग करने का संदेश दिया गया और साथ ही लोगों से अपील की गई कि अपने मत का उपयोग किसी जाति, धर्म या अन्य ऐसी बातें देख कर करने की बजाय प्रत्याशी की छवि और उसके कार्यो को देख कर अपने मत का सदुपयोग करें। इससे समाज को एक अच्छा प्रतिनिधि मिल सकेगा, जो न केवल समाज में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त करने का प्रयास करेगा, बल्कि नारी सम्मान और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ले सकेगा। स्कूल की प्रिंसिपल पूजा कांबोज ने इस अवसर पर कहा कि बच्चों द्वारा फैलाए गए किसी भी संदेश का समाज पर अधिक प्रभाव पड़ता है और अधिक समय तक वो बात उन्हें तब याद रहती है। ऐसे में मतदान करने का संदेश भी जनमानस पर सकारात्मक प्रभाव छोडे़गा।

chat bot
आपका साथी