छात्राओं ने पोस्टर व स्लोगन से लोगों को एचआइवी व कोविड-19 के प्रति किया सचेत

दयानंद महिला महाविद्यालय कुरुक्षेत्र में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपा व डा. सोनिया रानी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Feb 2021 07:05 AM (IST) Updated:Tue, 23 Feb 2021 07:05 AM (IST)
छात्राओं ने पोस्टर व स्लोगन से लोगों को एचआइवी व कोविड-19 के प्रति किया सचेत
छात्राओं ने पोस्टर व स्लोगन से लोगों को एचआइवी व कोविड-19 के प्रति किया सचेत

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : दयानंद महिला महाविद्यालय कुरुक्षेत्र में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का एक दिवसीय शिविर लगाया गया। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा. दीपा व डा. सोनिया रानी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र व ध्यान योग के साथ किया।

प्राचार्या डा. विजेश्वरी शर्मा ने कहा कि शिविर में एचआइवी एड्स व कोविड-19 विषयों पर आधारित पोस्टर मेकिग व तंबाकू मुक्त अभियान के तहत स्लोगन लेखन प्रतियोगिता करवाई गई। जिसमें कुल 66 स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि छात्राओं की ओर से चुने गए तीनों विषय वर्तमान समय के अत्यंत महत्वपूर्ण व ज्वलंत विषय हैं। कोरोना महामारी से उत्पन्न इन संकटपूर्ण परिस्थितियों से उबरना चुनौतिपूर्ण है, लेकिन बचाव ही सुरक्षा है। इस मूलमंत्र को अपनाकर आगे निकल सकते हैं। उन्होंने स्वयंसेविकाओं के बनाए गए पोस्टर व स्लोगन का अवलोकन किया। कार्यक्रम अधिकारियों व परिषद की सदस्याओं को शिविर के सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के बाद स्वयं सेविकाओं ने जागरूकता रैली निकाली। जिसमें लोगों को पोस्टर व स्लोगन के माध्यम से एचआइवी एड्स व कोविड-19 के कारणों, लक्षणों व रोकथाम के प्रति सचेत किया। इस मौके पर डा. आरती, डा. रितु, ज्योति, गरिमा व तनु मौजूद रही।

chat bot
आपका साथी