गेहूं के पैसे लेकर जा रहे किसान पिता-पुत्र से 1.60 लाख रुपये ठगे

इस्माईलाबाद ठोल अनाज मंडी में आढ़ती से नकद रकम लेकर लौट रहे किसान पिता पुत्र से साधु वेश में कार सवार पांच लोग एक लाख 60 हजार ठग ले गए। थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 06:48 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 06:48 AM (IST)
गेहूं के पैसे लेकर जा रहे किसान पिता-पुत्र से 1.60 लाख रुपये ठगे
गेहूं के पैसे लेकर जा रहे किसान पिता-पुत्र से 1.60 लाख रुपये ठगे

संवाद सहयोगी, इस्माईलाबाद : ठोल अनाज मंडी में आढ़ती से नकद रकम लेकर लौट रहे किसान पिता पुत्र से साधु वेश में कार सवार पांच लोग एक लाख 60 हजार ठग ले गए। थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपितों ने दोनों को पैसे दोगुने करने का लालच दिया था।

नग्गल थाना के अंतर्गत आने वाले निहारसी गांव के किसान बलदेव सिंह ने बताया कि वह अपने पिता महेंद्र सिंह के साथ ठोल अनाज मंडी में टिकू आढ़ती के पास हिसाब-किताब करने गए थे। वहां हिसाब करने के बाद 1.60 लाख रुपये नकद लेकर मोटरसाइकिल पर चला था। उसके पीछे उसका पिता महेंद्र सिंह एक थैले में पैसे लेकर बैठा था। उनकी मोटरसाइकिल जैसे ही सैनी माजरा से पहले पीर की मजार के पास पहुंची। उसी समय एक कार में सवार साधु वेश में पांच लोगों ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्होंने कहा कि वे रास्ता भटक गए हैं। इस दौरान बातचीत करने लगे।

पैसे दोगुना करने का दिया लालच

एक साधु ने बलदेव सिंह को कहा कि वह अपने हाथ में पचास का नोट रख ले। बलदेव ने ऐसा किया तो उसके हाथ से पानी टपकने लगा। साधु ने कहा कि सारे पैसों को दोगुना कर देंगे। महेंद्र सिंह ने नकदी साधु को दे दी। साधू ने बलदेव सिंह को कहा कि वह सड़क पर पड़ी बजरी व कंकड़ इकट्ठा कर लें। वह बजरी इकट्ठा करने लगा तो साधु वेशधारी कार में सवार होकर अंबाला की तरफ गाड़ी सहित भाग गए। उन्होंने उनका पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं लगे। । पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ आइपीसी की धारा 420,120बी के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी