जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों पर हमला, एक गंभीर

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र कृष्णा गेट थाना पुलिस के अंतर्गत मलिक मेडिकल स्टोर के पास हम

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 08:32 AM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 08:32 AM (IST)
जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों पर हमला, एक गंभीर
जन्मदिन की पार्टी से लौट रहे चार दोस्तों पर हमला, एक गंभीर

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : कृष्णा गेट थाना पुलिस के अंतर्गत मलिक मेडिकल स्टोर के पास हमलावरों ने चार दोस्तों पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों गोल्डी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसके सिर व टांग पर गहरी चोट आई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कल्याण नगर निवासी गोल्डी ने कृष्णा गेट थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि 23 फरवरी को कल्याण नगर निवासी अमन, जतिन व राहुल के साथ अपने दोस्त चनारथल कालोनी निवासी विकास के जन्मदिन की पार्टी में गए थे। यहां से निपटकर रात 11 बजे मोटरसाइकिल से अपने घर कल्याण नगर के लिए चले थे। जब वह इंद्रा कालोनी के पास पहुंचे तो तीन युवक स्कूटी पर सवार होकर आए। उन्होंने अपनी स्कूटी उनकी मोटरसाइकिल के पीछे लगा दी। वे पीछा करते हुए एलएनजेपी अस्पताल के पीछे पोस्टमार्टम रूम के पास पहुंचे तो आरोपितों ने स्कूटी उनकी मोटरसाइकिल के आगे लगा दी। झगड़े का अंदेशा होने पर वे मोटरसाइकिल लेकर चल पड़े। रात साढ़े 11 बजे जब वे मलिक मेडिकल हाल के पास पहुंचे तो स्कूटी पर सवार युवकों ने उनका रास्ता रोककर मोटरसाइकिल से नीचे गिरा दिया। आरोपितों ने उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज किया। वे अपनी मोटरसाइकिल को वहीं छोड़ कर अपनी जान बचाकर घर चले गए। बाद में वह, उसका दोस्त, पिता गुरनाम सिंह के साथ मोटरसाइकिल लेने के लिए मौके पर गए तो स्कूटी सवार लड़के वहीं खड़े थे। आरोपितों ने उनके पहुंचते ही उन पर डंडों से हमला बोल दिया। जिससे उसकी टांग व सिर पर चोट आई और वह वहीं गिर गए। आरोपितों ने उसके सिर में कोई नुकीली चीज से वार किया। उसके पिता ने उसके ऊपर लेट कर गोल्डी की जांच बचाई। इसी दौरान उनकी कालोनी के काफी लोग बचाव के लिए आ गए। घायलावस्था उसे लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर पानीपत निवासी आदेश कुमार व उमेद सिंह सहित अन्य के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट, मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया है। मामले की जांच एसआइ इल्म सिंह को सौंपी है।

chat bot
आपका साथी