छीना-झपटी करने के चार आरोपितों को जेल भेजा

जागरण संवाददाता कुरुक्षेत्र सीआइए-1 ने छीना-झपटी के चार आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 07:46 AM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 07:46 AM (IST)
छीना-झपटी करने के चार आरोपितों को जेल भेजा
छीना-झपटी करने के चार आरोपितों को जेल भेजा

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सीआइए-1 ने छीना-झपटी के चार आरोपितों को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। आरोपितों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में दिया है।

डीएसपी यातायात नरेंद्र सिंह ने बताया कि 25 जनवरी को उत्तर प्रदेश के शामली के गांव सोंटा रसूलपुर निवासी तहमीर ने सदर थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 24 जनवरी को वह और मुजफ्फरनगर निवासी वाह कुरबान अपनी गाड़ी में शामली से चीनी लोड कर लुधियाना के लिए जा रहे थे। रात को साढ़े 11 बजे वह जीटी रोड उमरी चौक से थोड़ा आगे पहुंचे तो गाड़ी का टायर फट गया। गाड़ी के पास वह और वाह कुरबान नीचे खड़े थे कि पिपली की तरफ से एक कार सर्विस रोड पर आकर रूकी। जिसमें से चार युवक उतरे। उन्हें धमकी देकर जेब से सात हजार व वाह कुरबान की जेब से आठ हजार रुपये निकालकर फरार हो गए। शिकायत पर सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करा जांच एसआइ रमेश कुमार को सौंपी। जांच बाद में मामले की जांच सीआइए-1 को सौंपी गई। सीआइए-1 के प्रभारी जसपाल सिंह ढिल्लो के नेतृत्व में एएसआइ विनोद कुमार, मुख्य सिपाही प्रदीप कुमार, सिपाही भजन सिंह, सिपाही प्रदीप कुमार व एसआइ रमेश कुमार की टीम ने मामले की जांच करते हुए गांव कडामी निवासी आशीष उर्फ काला, करनाल के सेक्टर 32 निवासी हिमांशु, करनाल के सुभाष गेट निवासी सौरभ व करनाल के कर्ण विहार निवासी सोनू को करनाल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर अदालत में पेश किया। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने 24 जनवरी को उमरी के नजदीक से दो व्यक्तियों से 15 हजार रुपये छीने थे। आरोपियों को अदालत में पेश किया।

chat bot
आपका साथी