वेबिनार में विद्यार्थियों को दी फ‌र्स्ट एड ट्रेनिग

श्री कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टैक्नोलॉजी व श्री कृष्ण पॉलिटेक्निक ने शुक्रवार को रेडक्रॉस के सहयोग से ऑनलाइन बेसिक ऑफ फ‌र्स्ट एड ट्रेनिग वेबिनार किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:45 AM (IST)
वेबिनार में विद्यार्थियों को दी फ‌र्स्ट एड ट्रेनिग
वेबिनार में विद्यार्थियों को दी फ‌र्स्ट एड ट्रेनिग

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : श्री कृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिग एंड टैक्नोलॉजी व श्री कृष्ण पॉलिटेक्निक ने शुक्रवार को रेडक्रॉस के सहयोग से ऑनलाइन बेसिक ऑफ फ‌र्स्ट एड ट्रेनिग वेबिनार किया। रेडक्रॉस सचिव डा. रनदीप सिंह ने इसका शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें सावधानी बरतनी होगी। इस महामारी से बचाव और सावधानियों को देखते हुए ट्रेनिग कार्यक्रम भी ऑनलाइन किए जा रहे हैं। बतौर मुख्य वक्ता डा. रमेश चौधरी ने कहा कि हमें किसी भी वाहन को चलाते समय कई तरह की सावधानियां बरतनी होती हैं। वाहन चलाते समय कोई दुर्घटना घटने पर फ‌र्स्ट एड ट्रेनिग का महत्व बढ़ जाता है। उन्होंने कहा की जब भी दुर्घटना के समय शरीर के किसी हिस्से से खून का रिसाव होता है तो हमें उस स्थान से बांधना चाहिए, ताकि खून का रिसाव कम से कम हो सके। अगर कोई व्यक्ति बेहोश की मुद्रा में है तो उसको कृत्रिम सांस देनी चाहिए। स्काइट के चेयरमैन संजय बंसल ने कहा कि जीवन अनमोल है। ऐसे में सभी को वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी चाहिए। निदेशक डा. डी शर्मा ने कहा कि हमें यातायात के नियमों का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर डा. डीडी शर्मा, अखिलेश भारद्वाज, अनुज मेहता व गौरव शर्मा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी