खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि से होगा किसानों का फायदा : नायब

कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार खरीफ की प्रमुख फसलों में से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 72 रुपये बढ़ाकर 1940 रुपये और ग्रेड ए का 1960 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 07:43 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 07:43 AM (IST)
खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि से होगा किसानों का फायदा : नायब
खरीफ फसलों की एमएसपी में वृद्धि से होगा किसानों का फायदा : नायब

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार खरीफ की प्रमुख फसलों में से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 72 रुपये बढ़ाकर 1940 रुपये और ग्रेड ए का 1960 रूपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। इसी प्रकार ज्वार (हाइब्रिड) में 118 रुपये की बढ़ोत्तरी कर 2738 रुपये कर दिया है।

सांसद नायब सिंह सैनी ने ये बात शनिवार को सेक्टर-3 स्थित अपने आवास कार्यालय पर कही। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार वर्ष 2021-22 के दौरान खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में बढ़ोतरी कर किसान हितैषी निर्णय लिया है। इस निर्णय से किसानों को काफी फायदा होगा और किसानों की आय में भी वृद्घि होगी। केंद्र सरकार का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करना है। इसी को जहन में रखते हुए सरकार द्वारा किसानों के हित में अनेक कल्याणकारी नीतियों और योजनाओं का अमलीजामा पहनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल हमेशा किसान हित की बात ही करते हैं। उन्होंने बताया कि खरीफ की अन्य फसलों में बाजरा का न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रुपये बढ़ाकर 2250, मक्का में 20 रुपये की बढ़ोतरी कर 1870 रुपये, उड़द का 300 रुपये बढ़ाकर 6300, सूरजमुखी में 130 रुपये बढ़ा कर 6015 और रागी में 82 रुपये की बढ़ोतरी कर 3377 रुपये प्रति क्विंटल किया है।

खेड़ा पिपली में रक्तदान शिविर आज

जागरण संवाददाता, कुरुक्षेत्र : यूथ ब्लड डोनर आर्गेनाइजेशन विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में 13 जून रविवार को सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक पिपली के सिंह सभा गुरुद्वारा नजदीक खेड़ा पिपली में रक्तदान शिविर लगाएगी। यह संस्था का 28वां रक्तदान शिविर है। शिविर में 18 से 60 साल तक का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। यह जानकारी संस्था अध्यक्ष सुमित खत्री ने दी।

chat bot
आपका साथी